WordPress Me Theme Kaise Change kare ? – How To Change WordPress Theme? : – Hello Friends ! आज के इस आर्टिकल में हम आपको WordPress से जुडी एक जानकारी देने जा रहे है। आज हम आपको WordPress Themes के बारे में बताने वाले है।
कैसे आप अपने Theme को WordPress में Change कर सकते है। आपका Blog WordPress में हो या फिर Blogger में , दोनों ही जगह आपको Design को एक Look देनी होती है और Design को बदलने की जरुरत होती है।
अगर आप भी अपने WordPress ब्लॉग के Layout से बोर हो चुके है तो आप Easily अपने Template को Change कर सकते है। तो चलिए जानते है WordPress Me Theme Kaise Change kare?
WordPress में Theme कैसे Change करें? – How to Change WordPress Theme?
WordPress में Theme को Change करने के दो तरीके होते है।
- Theme search करके अपना theme change करे
- Theme upload करके अपना theme change करे
इन दोनों तरीकों की मदद से आप अपने Theme को बदल सकते हो। सबसे पहले बात करते है WordPress ब्लॉग में theme करके कैसे Change करे ?
1. Theme Search करके change करें
WordPress आपको बहुत सारी Themes के Option देता है आप उन सभी Themes में से कोई भी Search करके अपने Blog पर लगा सकते हो।
Step 1 : –

- 1 . WordPress के Download Option में जाना है और वहाँ पर Appearance पर Click करें।
- 2 . Appearance पर जाने क बाद Themes का Option आएगा।
Step 2 : –

- Add New पर क्लिक करें।
Step 3 : –

- 1. Feature Filter पर Click करें।
- 2. Subject – इसमें आपको एक Subject Select करना होता है जिससे Related आपका Blog होता है। जैसे मान लीजिये आपका Blog Food से Related है तो Food को Select करेंगे। लेकिन अगर आपको अपना Subject जैसा कुछ नहीं दिख रहा तो आप कुछ Select मत कीजिये।
- 3. Features – आप अपनी Theme में कौन कौन से Features देखना चाहते है वो आप यहाँ से Select कर सकते है।
- 4. Layout – यहां से आप अपने Blog के लिए एक अच्छा सा Layout Select कर सकते है।
- 5. Apply Filter पर Click करें।
Step 4 –

Apply Filter करने के बाद आपको बहुत सारे Themes Option मिल जायेंगे। इनमे से आप कोई सी भी Themes को Install करके Use कर सकते है।
Step 5 –

Theme को Install करने के बाद उसको Implement करने के लिए Activate किया जाता है। और जैसे ही आप Theme को Activate करेंगेआपके Blog का Theme अपने आप Change हो जायेगा।
Theme के Change होने के बाद आप Appearance में Customize में जाके अपने Blog को अपने हिसाब से Modify कर सकते है।
ये वो 5 Steps थे जिनका Use करके आप WordPress में अपने Blog का Theme Change कर सकते है और अपने Blog को एक नया Look दे सकते हो। अब बात करते है कैसे Theme को Upload करके Change करें।
2. Upload करके theme change करें
ऐसा बहुत बार होता है की जैसा Theme हमको चाहिए होता है वैसा हमें WordPress में नहीं मिल पाता है। ऐसे में हमको अलग से Theme Download करके Upload करना पड़ता है। तो चलिए हम आपको बताते है कि कैसे Download करके Theme को Upload किया जा सकता है।

- 1. Appearance पर क्लिक करे।
- 2. Themes पर क्लिक करे।
Step 2 : –

Add New पर क्लिक करे।
Step 3 : –

Upload Theme पर क्लिक करे।
Step 4 : –

- 1. Choose File पर क्लिक करके अपने Theme को select करें।
- 2 . Install Now पर क्लिक करना है और Theme को Install करें ले। Theme को install करने के बाद उसे Activate करना होता है।
Conclusion
इस आर्टिकल में हमने आपको बताया है कि कैसे आप WordPress Me Theme Change kar सकते है ? हमने आपको दो तरीके बताये है उम्मीद है आपको ये आर्टिकल पसंद आया होगा। WordPress से जुड़ा कोई भी सवाल आपके मन में है तो आप हमे Comment करके पूछ सकते है।