Friends कभी भी आपने कोई website search की हो तो Domain name जरूर देखा होगा तो आपके Mind में ये Question तो जरुर आया होगा कि website और domain name में क्या relation है । हम Domain Name की help से internet में website को search कर सकते है। तो इस article में हम जानेंगें की Domain name क्या है ? और कैसे काम करता है।
What is Domain Name ( Domain Name क्या है ? )
Domain Name आपकी Website का नाम है।Domain name वो address है , जहाँ Internet user आपकी website तक पहुंच सकते है। Internet पर website search करने और identify के लिये Domain Name का use होता है।
Computer IP address का use करते हैं , जो की एक series है numbers की , Domain Name letter और number का कोई भी combination हो सकता है।और इसका use अलग अलग domain name extension like .com , .net हो सकते है । हर website का domain name अलग अलग होता है।
- SSL क्या है ? SSL कैसे काम करता है ? | SSL Types | कहाँ से ख़रीदे ?
- Web Browser क्या है ? | Types of Browser | Web Browser काम कैसे करता है ?
Domain Name काम कैसे करता है ?
सभी websites एक server में host या store होती है और Domain Name उस server के IP को point करता है। जब भी हम किसी website का नाम अपने URL Bar में add करते है तो तभी वो domain name की help से server के IP को point करता है जिससे आप जिस website को serach कर रहे है उसे देख पाते है। तो कुछ इस तरह से Domain name काम करता है।

Types of Domain
Friends Domain काफी Types के होते है , but हम उन domains की बात करेंगे जो important है , ताकि अब जब भी अपनी website के लिए domain name choose करें तो आप easily choose कर पाएं।
List of Domain Types
- TLD – Top Level Domain
- CCTLD – Country Code Top Level Domain
Top Level Domains :
Top Level Domain को हम internet domain Extension भी बोलते है , ये वो last part होता है जहाँ Domain Name ख़त्म होता है , .dot के बाद का part। इसको सबसे पहले develop किया गया था। इस domain की help से हम अपनी website को easily rank करा सकते है। ये Seo Friendly है और इसे google search engine भी बहुत importance देता है।
कुछ example TLD के
- .Com ( Commercial )
- . Org ( Organization )
- . Net ( Network )
- . Gov ( Government )
- . Edu ( Education )
- . Name ( Name )
- . Biz ( Business )
- . Info ( Information )
CCTLD – Country Code Top Level Domain :
इस type के Domains का use किसी particular country के लिए किया जाता है , ये किसी country के two letter ISO के base पर named होता है।
For example :
- .us ( United States )
- .in ( India )
- .cn ( China )
- .Sh ( Switzerland )
- .ru ( Russia )
- .br ( Brazil )
Domain Name कैसे Select करें ?
- हमेशा Short Domain Name को select करें ताकि वो easily याद रहें |
- ऐसा Domain Name रखे जो की type करने और बोलने में अच्छा लगे और आसान हो |
- Domain Name को हमेशा Unique रखने की कोशिश रहे ताकि आप उसको easily brand बना सकें |
- हमेशा Top Level Domains लेने का try करें ताकि उसको world में rank करा सकें