Web Page kya Hai ? | Types of Web | Web Document in Hindi ?

0
816
web document kya hai ?
web document kya hai ?

Hello friends ! कैसे है आप लोग ? Welcome to bloomtutorial.com ! इस Blog मे हम Web Document और Web Page दोनों के बारे मे जानेंगे | की Web Document और Web Page क्या है ? और भी बहुत कुछ मे आपको Web पेज के बारे मे बताऊंगी |

Web Document क्या है ? What is Web Document in hindi ?

Web Document Internet पर Available एक HTML Page होता है , जिसे Web Browser के Through Read किया जाता है , हर एक Web Document का एक Unique Web Address होता है जिसके Through कोई भी उसे Excess कर सकता है | Web Document मे Simple Text के साथ Graphics ,Videos , Audio , Images ,Hyperlink Include रहते है | Web Document को Web Page भी बोला जाता है , क्योंकि Document को। .html में लिखा जाता है |

Types of Web Page in Hindi :–

  • Static Web Page
  • Dynamic Web Page

Static Web Page :-

एक Static Web Page एक Simple html Document होता है . Static Web Page को सिर्फ html and css के Through ही बनाया जाता है | आप Newspaper , Books और Article को एक Static Web Page समझ सकते है. Static Web Page में हम यानि की कोई भी User कोई Changes नहीं कर सकते है | इस तरह के pages में webmaster या जिसको Coding आती है , वो ही कोई Changes कर सकता है |

Static Web Page में जो Information होती है या Content होता है , वो काफी Time तक Same ही रहता है. बहुत ही काम Update हो पाता है |
Static Web Page की file का Extension .html होता है |

Dynamic Web Page:-

एक Dynamic Web Page बिल्कुल Static Web Page के Opposite होता है. Dynamic Web Page Time के According Change होता रहता है , इसमें Time to Time Information Update होती रहती है Dynamic Web Page को Create करने क लिए एक तकनीक का Use किया जाता है ,उसे DHTML बोलते है :– Dynamic Hypertext Markup Language .

Dynamic Web Page पर आप भी कोई Information Update कर सकते है | Dynamic Web Page को Script के Through Create किया जाता है , और Dynamic Web Page का Extension .php , .cgi , .asp होता है |

आपने क्या सीखा ?

इस Blog में हमने सीखा की Web Document और Web page क्या होता है ? हमने आपको पूरी जानकारी देने की कोशिश की है। इसके अलावा हमने जाना कि Web Page कितने Types के होते है , उम्मीद है कि ये Blog आपको पसंद आएगा और आपके लिए Useful होगा |

यदि आपको web page के बारे में और कुछ पूछना है तो आप comment करके पूछ सकते है ,इस blog को आपने friends के साथ भी share करे ताकि उन्हें भी web page और web document के बारे मे Information मिले |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here