UPHC Kya Hai?- UPHC Full Form In Hindi : – Hello Friends ! इस आर्टिकल में हम आपको UPHC से जुडी जानकारी देने वाले है , क्या आप जानते है कि UPHC क्या होता है, UPHC Full Form क्या है , UPHC क्या काम करता है ? UPHC से जुडी हर जानकारी हम आपको इस एक आर्टिकल के जरिये देंगे।
UPHC Health के Field से Related एक Organization है जो की Urban Poor Communities को Better Healthcare Provide करने का काम करती है। तो चलिए विस्तार में जानते इसके कामों के बारे में UPHC क्या है ? What is UPHC Full Form in Hindi, UPHC क्या है? यूपीएचसी का उद्देश्य, इसका महत्व क्या है?
UPHC Full Form क्या है? – UPHC Full Form in Hindi
UPHC का Full Form “Urban Primary Health Center” है। हिंदी में UPHC को शहरी प्राथमिकता स्वास्थ्य केंद्र कहा जाता है। यह Health Center शहरी गरीब लोगो को Health से Related Facility Provide करने का काम करती है।
UPHC क्या है? – What is UPHC in Hindi
ये तो आप जान ही चुके है कि Urban Primary Health Center (UPHC) Health से जुडी एक Organization है , जिसे National Urban Health Mission के तहत शुरू किया गया था।
National Urban Health Mission को साल 2013 में अलग से Health Mission के लिए Launched किया गया था। जिसका Main Objective शहरी गरीब, और Especially Slums में रहने वाले गरीब वर्गों के लोगो की Health Conditions में Improve करना है।
UPHC को Start करने का Purpose स्थानीय स्वास्थ्य केन्द्रो को Primary Health Care Provide करना है। इसके साथ साथ Local Communities को Medical Care Provide करना और हर शहरी-गरीब के लिए Health Services को बेहतर बनाना है।
Population Coverage Under UPHC In Hindi
Under the National Urban Health Mission (NUHM), the following types of proposals have been approved which are as follows –
- हर एक पचास हजार से साठ हजार की Population पर एक शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (UPHC) होता है।
- बड़े शहरो में शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (U-CHC) के अंदर पांच से छः U-PHC Center काम करता है।
- सहायक नर्सिंग मिडवाइव्स (ANM) हर दस हजार की आबादी में होता है।
Purpose of Urban Primary Health Center In Hindi – शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का उद्देश्य
- इनका उद्देश्य Urban Primary Health Center के Through Urban Poor Community को Primary Health Care Provided करना और Health Care की गारंटी और Customer की Satisfaction Assured करना है।
- Resources का Use करके स्वास्थ्य देखभाल की Quality को Increase करना और उसे बनाय रखना।
- Pregnant Women को उनके Health से Related सभी जानकारी देना और जब कभी जरूरत पड़े तो उनको All Possible Facility Provided करवाना।
UPHC का सिद्धांत – Principle of UPHC
- लोगों को Health Services उनके घर के निकट की Available करवाना है।
- National Health Program के तहत लोगो को Services Provide करना तथा Health से Related जानकारी देना।
- Services को शहर के सबसे गरीब जनता और उनके हितो को देखते हुए Prepare करना।
- Health Services कम खर्चे में Providing करना।
Conclusion
इस आर्टिकल में हमने आपको UPHC के बारे में बताये। उसके साथ साथ UPHC Full Form क्या है? Purpose of Urban Primary Health Center In Hindi , Principle of UPHC उम्मीद है आपको ये आर्टिकल पसंद आया होगा। UPHC से जुड़ा कोई भी सवाल आपके मन में है तो आप हमे Comment करके पूछ सकते है।