SQL Kya Hai? – What is SQL in Hindi? – SQL Full Form

0
162
SQL kya hai
SQL kya hai

SQL Kya Hai? – What is SQL in Hindi? – SQL Full Form: – आज इस आर्टिकल में हम आपको SQL के बारे में बताने वाले है की SQL क्या है SQL की Full Form क्या होती है ? SQL का क्या काम है ? ये सब हम आपको आज इस एक आर्टिकल में बतांएगे।

तो चलिए जानते है की SQL Kya Hai?

SQL Kya Hai? – SQL Full Form in Hindi

SQL की फुल फॉर्म है Structured Query Language , ये Computer Language में से ही एक Language है। SQL का काम होता है रिलेशनल डेटाबेस में Stored Data को Store करना, Manipulate करना और Query करना होता है।

इसका काम Database को Operate करना होता है , जिसके अंदर Database Creation, Delete, Database से Specific Data ये सब Include है।

SQL को Chamberlain और Raymond F. Boyce ने 1970 के दशक की शुरुआत में Developed किया था। इसको एक ANSI Standard Language के नाम से भी जानते है।

ये Relational Database में जैसे की Oracle, Informix, Cyber, Microsoft SQL Server, Access इत्यादि में Data को Access Allow करता है।

SQL को Relational Database के लिए Use किया जाता है। जैसे की Database में जितना भी काम किया जाता है जैसे की किसी भी Data को Stored करना और उससे Related सारी Information को Store करके रखना। ये सारे काम SQL Command की Help से किये जाते है।

ये वो Language है जिसको Database Management System (DBMS) Easily समझ लेता है।

इन्हे भी पढ़े : –

SQL का Use क्यों किया जाता है?

  • SQL Users को डेटा का Description करने की Permission देता है।
  • SQL Users को Database और Table Create करने की Permission देता है।
  • SQL Users को Database डेटाबेस में Scene, Stored Procedure, Function को Create करने की Permission देता है।
  • SQL Users को डेटाबेस में डेटा को Defined करने और उस डेटा को Manipulation करने की Permission देता है.

SQL Command

Relational Databases के साथ Interact करने के लिए Standard SQL Commands CREATE, SELECT, INSERT, UPDATE, DELETE, DROP हैं. इन Commands को उनकी Nature के Base पर following groups में Classified किया गया है –

DDL – Data Definition Language

Sr.No.Command & Description
1CREATE : – ये Command Database में एक नई Table या अन्य Objective का Scene बनाता है।
2ALTER : – ये कमांड किसी Existing Database Object को Modifies करता है, जैसे कि Table.
3DROP : – ये Command Database में एक Entire Table, Table या Other Objects का Scene Delete करता है.

DML – Data Manipulation Language

Sr.No.Command & Description
SELECTयह Command एक या एक से अधिक Tables से कुछ Records Retrieves करता है.
INSERTयह Command एक रिकॉर्ड Create करती है.
UPDATEयह Command रिकॉर्ड को Revised करता है.
DELETEयह Command रिकॉर्ड को Delete करता है.

DCL – Data Control Language

Sr.No.Command & Description
GRANTयह कमांड User को एक Privilege देता है.
REVOKEयह कमांड User से दिए गए Privileges वापस लेता है.

SQL Data Types in Hindi

SQL Data Type एक Value को Define करने का काम करता है , जिसमे एक Columns हो सकते है। SQL में अलग अलग Data Types होते है जिसमे Numeric, Binary, Characters, Date और Time ये सब Include होता है।

Tinyint 

इस Data Type को 1 Bytes Storage की जरुरत होती है और इसकी Range 0 से लेकर 255 तक रहती है.

Smallint

इस Data Type को 2 Bytes Storage की जरुरत होती है और इसकी Range -32,768 से लेकर +32,768 तक होती है.

Smallmoney

इस Data Type को 4 Bytes की जरुरत होती है और इस Data Type की Range -214,748.3648 से लेकर +214,748.3648 तक होती है.

Numeric Data Types in SQL

Data TypeSyntaxRange
IntegerINT-231 to +231-1(-2,14,74,83,648 to +2,14,74,83,647)
Big IntegerBIGINT-263 to +263-1(92,23,37,20,36,85,47,75,808 to +92,23,37,20,36,85,47,75,807)
BitBIT0 or 1
Tiny Integer
TINYINT
0 to +28-1(0 to 255)
FloatFLOAT(Precision)-1.79E+308 to +1.79E+308
RealREAL-3.40E + 38 to +3.40E + 38

Character Data Types

Data TypeSyntaxRange
Character StringCHARMaximum 8,000 characters
Unicode Character StringNCHARMaximum 4,000 characters
Character StringVARCHARMaximum 8,000 characters
Character StringTEXTMaximum 231 = 2,147,483,647 characters
Unicode Character StringNVARCHARMaximum 4,000 characters

Conclusion

इस आर्टिकल में हमने आपको SQL के बारे में बताये। उसके साथ साथ SQL का Use क्यों किया जाता है? SQL Command , SQL Data Types in Hindi उम्मीद है आपको ये आर्टिकल पसंद आया होगा। SQL से जुड़ा कोई भी सवाल आपके मन में है तो आप हमे Comment करके पूछ सकते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here