Search Engine Kya Hai? – What is Search Engine In Hindi

0
204
Search Engine Kya Hai
Search Engine Kya Hai

Search Engine Kya Hai? – What is Search Engine In Hindi : – Hello Friends आज इस आर्टिकल में हम आपको Search Engine के बारे में बताने वाले है और उसके साथ साथ ये कैसे काम करता है और ये कितने तरह के होते है।

जब से दुनिया में Internet में कदम रखा है , तबसे सबको सबके सवालो के जवाब चंद Sec में मिल जाते है। लेकिन क्या कभी आपने सोचा है की जवाब तो मिल जाता है पर ये Result आता कहां से है।

तो हम आपको बता दे की Search Engine के जरिये ही आप आपको आपके सवालो के जवाब मिलते है। Search Engine ही हमारे लिए Web पर Information Search करके सामने लता है। तो चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते है की Search Engine क्या है ? और ये कैसे काम करता है।

सर्च इंजन क्या है? – What is Search Engine in Hindi

Search engine को आप एक Software या Web Based Tool समझ सकते है , जो की Internet Users को World Wide Web पर किसी भी तरह की कोई भी Information को Search करने में Help करता है।

जब कभी भी हम अपने Search Bar में कुछ Type करते है उसको Keyword बोला जाता है , उसी Keywords के Based पर Search Engines Users को Results Show करता है , और Information की List आपके सामने खड़ी कर देता है।

सर्च इंजन आपको Website Link, Image और Video में Results Show करता है और जितने Results हमको Show होते है उन्हें Content List बोला जाता है। और उस पुरे पेज को Search Engine Result Page बोलते है।

चलिए आपको एक Example के जरिये समझाने की कोशिश करते है , आप हमारे इस आर्टिकल तक कैसे आये आपने अपने Search Bar में Search किया होगा की search engine क्या है , ये एक Keyword है , इससे सर्च इंजन को ये पता चलता है की User की क्या Need है उसे क्या Infromation चाहिए।

इन्हे भी पढ़े : –

Search Engine in Hindi – Top 5 Search Engine in Hindi

अब बात करते है की कुछ Popular Search Engine की। वैसे देखा जाये तो सबको लगता है की Internet ही सब कुछ है पर ऐसा नहीं है अगर Search Engine न हो तो आप Internet से ज्यादा कुछ नहीं कर सकते है। क्यूंकि वो खोज इंजन ही है जो Internet पर Available हर जानकारी आप तक लेके आता है।

Top 5 Search engine list in Hindi :

Google

ये तो आप जानते ही होंगे की Google दुनिया में सबसे ज्यादा Use होने वाला Search engine है। गूगल की शुरुवात 1997 में American computer scientist Larry Page और Sergey Brin द्वारा हुई थी। अगर बात करे Google पर searches की तो गूगल में per second लगभग 63000 searches किये जाते है।

गूगल के पास Search Engine Market Share का लगभग 92.81% Part है , गूगल के Popular होने की सबसे बड़ा Reason ये है की इसका Information Database है, आप कुछ भी Search करते है तो उसका जवाब आपको तुरंत ही मिल जायेगा।

Bing

Bing को Microsoft के Through बनाया गया है। Microsoft के CEO Steve Ballmer ने 2009 में इसकी शुरुवात करी थी। गूगल के बाद अगर कोई दूसरा Popular search engine है तो वो bing ही है। माइक्रोसॉफ्ट ने अपने पुराने सर्च इंजन Live search और MSN search को Replace किया था और Bing को लेकर आये थे।

Yahoo

yahoo का नाम भी दुनिया के बड़े Search Engine में आता है। yahoo एक सर्च इंजन के साथ साथ एक Portal भी है और बहुत ही अन्य Service भी Provide करता है। जिनमे से Popular Service yahoo mail है। लेकिन ये Google के Comparison में उतना Fast और Exact Result Show नहीं कर पता है।

AOL.COM

AOL search engine का Use India में उतना नहीं होता है लेकिन हिंदी सर्च के हिसाब से काफी अच्छा खोज इंजन है। AOL एक American web portal और online service provider कंपनी है।

Yandex

Yandex Russia के सबसे Popular Search Engine में से एक है। जैसे Google भारत में Popular है ठीक उसी तरह Yandex Russia में काफी Popular है। इसकी शुरुआत Arkady valozh और Arkady Borkovsky ने 1997 में करी थी। ये बहुत सारी Services भी Provide करता है।

सर्च इंजन कैसे काम करता है?

अब हमने ये तो जान लिया की Search engine क्या होता है?, लेकिन इससे भी Interesting जानने वाली बात है की ये काम कैसे करता है। कैसे ये कुछ ही Sec में Results Show कर देता है। ये Three Phase में काम करता है। जिसमे Crawling पहला Indexing दूसरा और Retrieval तीसरा Phase होता है।

Search Engine Crawling

Crawling एक Search Process, जिसमे search engine के Through किसी नई या पुरानी Website को Scan किया जाता है. इस काम को करने के लिए Robot (जिसे crawler और spider भी बोला जाता है) का सहारा लिया जाता है. यह Spiders किसी Website के Content को उसके Link के Through Search करता है। इनका काम Website को Scan करना और वेबसाइट के हर एक Page की Detail और Information को Collect करना होता है।

Spiders एक Web Page के title, उसके url image,उसके keywords को स्कैन करके ये पता लगाने का काम करता है , कि web page किस के बारे में है. अगर उस Web पेज में कई दूसरे वेब पेज के link डाले गए होते है, तो स्पाइडर उस लिंक की Help से अगले पेज पर जाके उसे भी scan करना शुरू कर देते है. इस तरह ही यह Automated bot लिंक के Through लाखों वेबपेज को स्कैन करता है।

Search Engine Indexing

Indexing का Process तब Start होता है जब एक बार crawler Web Page या Website को Scan कर लेता है। जो Data एक बार crawl हो जाता है उसको Database में Store किया जाता है। Web Page के इस Collection को ही Index बोलते है।

Search Engine Ranking और Retrieval

तीसरा और सबसे आखिर Phase है Ranking , इसमें Search Engine Users के द्वारा की गयी Query पर काम करता है , और ऐसे Results हमारे समाने लेकर आता है , जिसमे हमें हमारे सवालो के सही जवाब मिल सके।

लेकिन सोचने वाली बात ये भी की Google या किसी भी सर्च इंजन को ये कैसे पता चलता है या वो कैसे Decide करता है की First No पर Rank होने वाला Web Page दूसरे से कैसे Best है। ये पता लगाने के लिए Ranking Algorithm का Use किया जाता है।

Conclusion

इस आर्टिकल में हमने आपको Search Engine के बारे में बताया है। उसके साथ साथ Search Engine कैसे काम करता है? Top 5 Search Engine in Hindi , उम्मीद है आपको ये आर्टिकल पसंद आया होगा। Search Engine से जुड़ा कोई भी सवाल आपके मन में है तो आप हमे Comment करके पूछ सकते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here