देवोलीना के साथ निभाना साथिया 2 में Lead Role में देखने को मिलेंगी ये नई जोड़ियां !

0
575
sath nibhana sathiya 2
sath nibhana sathiya 2

खबरों के मुताबिक Makers की खोज लगता है अब खत्म हो चुकी है | साथ निभाना साथिया 2 : शो के Second Season में गोपी बहू यानि की आपकी देवोलीना की जगह बिल्कुल Confirm हो चुकी है ,और किस किस को इस बार जगह मिली है चलिये जानते है |

जिन लोगो को Star Plus का Popular Show साथ निभाना साथिया बेहद पसंद है उनके लिए ये बहुत अच्छी News है की साथ निभाना साथिया 2 में देवोलीना की जगह पक्क़ी हो चुकी है और चर्चा ये भी है की मोहम्म्मद नज़ीम भी छोटे परदे पर जल्द वापसी करेंगे ,यानि की अहम मोदी भी Show में लोट सकते है | लेकिन अभी तक बाकि Cast के बारे में पता नहीं चल पाया है और कोकिला यानि की रूपल पटेल की जहाँ तक बात की जाये तो उनकी वापिस के बारे में अभी तक कहा नहीं जा सकता क्योंकि शायद वो दूसरे Show में Busy है |

फैन्स के लिए ये बहुत अच्छी खबर है साथ निभाना साथिया Popular Show ने दर्शकों के बीच खूब लोकप्रियता लूटी थी | Star Plus के इस Show के किरदार गोपी बहु , कोकिला , अहम मोदी , राशि , दर्शकों द्वारा खूब पसंद किये गए थे | देवोलीना ने big -boss 13 के मंच से भी बहुत लोकप्रियता बटोरी थी |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here