Sasta Domain Name Kaha Se Kharide ? | Top 5 Cheap Domain Name Source

0
335
sasta-domain-name-kha-se-kharide-min
sasta-domain-name-kha-se-kharide-min

Sasta Domain Name Kaha Se Kharide ? Hello Friends आज हम आपको बताने वाले है की कौन सी Company से Domain खरीदे जहाँ से Domain Name सस्ता पड़े। अगर आप Blog या Website के बारे में सोच रहे है तो सबसे पहले Mind में यही बात आती है की कहाँ से ख़रीदे जहाँ से सस्ता मिल जाये क्योंकि तब हम शुरुवात कर रहे होते है।

अगर आपने पहले से किसी और Company से Domain Name लिया हुआ है और अब आपको Renewal Charge बहुत ज्यादा लग रहे है तो आप अपना Domain Transfer करा सकते है , इन Companies जो हम आपको बताने वाले है। और वैसे देखा जाये तो renewal charge सबको ज्यादा ही लगते है , और Mostly लोग अपना Domain Transfer करा लेते है।

आज के इस Article में हम आपको Top Cheap Domain name Companies के बारे में जानकारी देने वाले है जहाँ से आप अपने Blog या Website के लिए सस्ता और अच्छा Domain खरीद सकते है।

तो चलिए जानते है की Sasta Domain Name Kaha Se Kharide ? हम आपको Top 5 Companies के बारे में बताएंगे जहाँ से आप Domain खरीद सकते है।

सस्ता Domain Name कहाँ से खरीदें?

1. Namesilo (Cheapest)

Namesilo का नाम शायद ही आपने सुना होगा। बहुत कम लोग ये बात पता है की Namesilo World के Top 15 Domain Companies में से मानी जाती है। और इसके Data के According बात की जाये तो इसके पास 3 Millions से भी ज्यादा Domain Name Active है।

अगर आपको सस्ता Domain चाहिए तो इससे अच्छी और कोई Website और Company नहीं हो सकती जो आपको सस्ता Domain Name Provide करा सके।

sasta domain

Namesilo से Domain लेने के Advantages

  • इसका बहुत ही simple सा pricing model है।
  • यहाँ पर किसी भी तरह का कोई Extra Charge नहीं लिया जाता है , जैसे की बाकी की Companies ICANN fee के नाम पर Extra Charge लेते है।
  • जो Price Show किया जाता है , बस उतना ही लेते है कोई भी Hidden charges नहीं रखते है।
  • Renewal के Time पर Charges High नहीं किये जाते , जैसे की Godaddy अपने Renewal Charges बड़ा देते है।
  • यहाँ पर आप Easily Domain खरीद सकते है बिना किसी Confusion के Namesilo से Domain खरीदना बहुत ही Easy है।
  • अगर आप DNS management और Parking का Use करना चाहते है तो ये वो आपको यहाँ पर बिक्लुल Free मिल जाता है।
  • हर Domain के साथ आपको WHOIS Privacy बिलकुल Free मिलती है।
  • .com domain आप यहाँ से सिर्फ 8.99$ में खरीद सकते है , और इनके renewal Charges भी यही रहते है।

2. Dynadot

Dynadot Company भी Domain Service Provider में से एक है। इस Company की शुरुवात 2002 में की गयी थी और इसका headquarter कैलिफ़ोर्निया में है। इस Company की Growth भी काफी अच्छी चल रही है। इनके Customers की बात की जाये तो लगभग 108 देशों में इनके Customers बन चुके है।

ये Company Reasonable Price में आपको Domain Name Provide करती है और एक अच्छा Customer Service Support देती है। यहाँ से domain लेना भी Best Options में से एक है।

cheapest domain

Dynadot से Domain लेने के Advantages

  • इसका interface बहुत आसान और simple सा है
  • किसी तरह की कोई Confusion Create नहीं करते है , और न काफी सारी service को recommend करके।
  • इसकी pricing बहुत ही transparent है
  • Renewal में कोई extra charge नही लेते है।
  • Domain Privacy बिलकुल Free है

3. Cloudflare

Cloudflare का नाम आपने कभी न कभी तो सुना ही होगा , अगर आप पहले भी कभी Domain , Server या SSL और content delivery network service (CDNs) Purchase कर चुके है तो क्योंकि से Company SSL और content delivery network service (CDNs) Provide करने का काम करती है।

Cloudflare से Domain लेने के Advantages

  • Renewal पर extra charge नही लेते है।
  • ये wholesale price पर domain provide करने की भी बात करते है।
  • कोई भी hidden charges नही रखते है।

लेकिन अभी आप यहाँ से कोई नया Domain नही खरीद सकते है आप केवल domain transfer कर सकते हैं।

4. Namecheap

जब सस्ते Domain की बात आती है तो Namecheap का नाम कहीं न कहीं सबसे पहले दिमाग में आता है। ये Company Domain Name Registration के लिए काफी Popular Company में से एक है। इस Company ने अपनी शुरुआत 2000 में की थी।

इसका headquarter कैलिफ़ोर्निया में ही है। इस Company पर आप आराम से Trust करके Domain Book कर सकते है। ये एक ICANN-accredited Company है, यहाँ से आप सस्ता Domain खरीद सकते है। यहाँ पर 1 साल का .com domain $8.88 है , लेकिन Next Year renewal पर आपको $12.98 देने होंगे।

namecheap se sasta domain

Namecheap से Domain लेने के Advantages

  • Safety के लिए Free DNSSEC Security Provide की जाती है।
  • Namecheap कम Price में आपको High Quality Domain और Hosting Provide करता है।
  • Free Email Service Provide करते है 2 Months के लिए।
  • WHOIS Guard privacy बिलकुल free मिल जाती है lifetime के लिए।
  • Unwanted Upselling और Aggressive Advertisement बार बार Show करके परेशान नही करता है।

5. Godaddy

Godaddy के बारे में आपने न सुना हो ऐसा तो हो नहीं सकता ये बहुत ही Popular Domain Registrar Company है , आजकल इसके टीवी चैनल्स पर और Social Media पर भी काफी विज्ञापन देखने को मिलते है।

  • यहाँ से आप सस्ते में डोमेन तो खरीद सकते हैं लेकिन यहाँ पर Problem ये है की renewal के समय बहुत ज्यादा charge लेते हैं।
  • Domain Privacy और Email के लिए आपको अलग से Charge देने पड़ते हैं।
  • बहुत ज्यादा Hidden Charges होते है ,जो price आपको दिखाया जाता है उससे कहीं ज्यादा ही payment करनी पड़ती हैं क्योंकी tax और कई सारी fees इसमें जोड़ दी जाती है।
  • आपको यहाँ से .com domain 695 रूपये तक का मिल जायेगा पर अगर Renewal कराना है तो उसके लिए लगभग 1000 से भी अधिक Charges देने पड़ सकते हैं।

Domain Transfer करना हो तो कहाँ जाये ?

अगर आप अपना Domain Transfer कराना चाहते है तो Transfer कराने के लिए Cloudflare का Use कर सकते है। यहाँ से आप अपने पैसे बचा सकते है Domain Transfer करा के।

Conclusion

इस लेख के जरिये आपको पता चल गया होगा की सस्ते Domain कहाँ से खरीद सकते है। हमने आपको कुछ Top 5 Cheap Domain Service Provider Companies के बारे में भी बताया है। उम्मीद है यह लेख आपके लिए Helpful रहा होगा । अगर आपको मन में Domain Name से Related किसी भी तरह के कोई भी Question है तो आप हमें नीचे Comment कर पूछ सकते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here