Pearl V Puri Biography In Hindi | Pearl V Puri | Bio | Wiki | Age & More

0
426
pearl v puri biography
pearl v puri biography

Pearl V Puri | Pearl V Puri Biography in Hindi | Bio | Wiki | Age & More :- Colors का TV Show नागिन 3 कोई देखे लेकिन इस धारावाहिक के किरदारों के बारे में सबको पता होता है। और कई लोग उनको इन धारावाहिक के किरदारों के नाम से ही जानने लगते है। उनमे से एक Pearl V Puri भी है जिनको लोग माहिर सहगल के नाम से ज्यादा जानते है।

Pearl V Puri बहुत से TV Shows में नज़र आ चुके है। जिनमे से “फिर भी ना माने ……. बद्तमीज़ दिल” और “नागिन 3” जैसे Shows से उन्हें ज्यादा सफलता मिली है। Pearl V Puri बहुत से TV Shows में नज़र आ चुके है। जिनमे से “फिर भी ना माने ……. बद्तमीज़ दिल” और नागिन 3 जैसे Shows से उन्हें ज्यादा सफलता मिली है।

फिर भी ना माने ……. बद्तमीज़ दिल” में Pearl V Puri ने अबीर मल्होत्रा के किरदार की भूमिका निभाई थी और नागिन 3 में माहिर सहगल का किरदार अदा किया था। तो चलिए आगे और जानते है इनके बारे में कुछ नया। Pearl V Puri Biography in Hindi

Pearl V Puri Biography – Pearl V Puri Biography in Hindi

pearl v puri biography in hindi

कौन है Pearl V Puri? ( Who Is Pearl V Puri?)

पर्ल वी पूरी का जन्म 1989 में छिंदवाड़ा मध्यप्रदेश में 10 July को हुआ था। पर्ल वी पूरी एक एक्टर ,मॉडल और उसके साथ साथ एक कंपोजर,सिंगर और lyricist भी है। पर्ल वी पूरी को गाने लिखने का भी बहुत शौक रहा है , और 10th क्लास तक उन्होंने बहुत से गाने लिखे भी है। पर्ल 7th क्लास से ही कैलास खेर के गानों को पसंद किया करते थे। और पर्ल ने अनुपम खेर के एक्टिंग स्कूल से एक्टिंग सीखी।

pearl v puri biography

पर्ल को बहुत से Adds में भी देखा जा चुका है जैसे की मारुति रिट्ज, फेयर वन क्रीम, टाटा डोकोमो, जेन मोबाइल, पिज़्ज़ा हट, किट कैट आदि। पर्ल वी पूरी के पिता ये बिल्कुल नहीं चाहते थे की उनका बेटा एक्टर बने, वो चाहते थे की पर्ल उनके फैमली बिज़नेस को आगे बढ़ाये।

एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था की 9th क्लास में उनकी एक गर्लफ्रैंड थी , जिसने पर्ल को एक्टर बनने के लिए कहा। पर्ल अपनी MBA की पढ़ाई पूरी करने के बाद मुंबई आ गए थे , उसके बाद उन्होंने अपना Acting करियर शुरू किया।

पर्ल को बहुत स्ट्रगल के बाद सीरियल Dil Ki Nazar Se Khoobsurat (2011) में उनको काम मिला। जहाँ से उन्हें अपने करियर का एक रास्ता मिला।

पर्ल वी पूरी की शिक्षा (Pearl V Puri Education)

pearl v puri biography

पर्ल ने अपनी पढ़ाई महर्षि विद्या मंदिर और राजेंद्र स्वरूप पब्लिक स्कूल आगरा से पूरी की है। स्कूल की पढ़ाई को ख़त्म करने के बाद St.John’s College आगरा से उन्होंने MBA किया।

पर्ल वी पूरी का Career (Pearl V Puri Career)

अगर बात की जाये पर्ल के करियर की तो उन्होंने अपना करियर पहले मॉडलिंग से शुरू किया था और काफी सारे एडवर्टीजमेंट में काम किया। उसके बाद उन्होंने “दिल की नज़र से खूबसूरत” (2011) से डेब्यू किया पर ये Show उन्हें सफलता नहीं दिला पाया।

पर्ल को पहचान मिली स्टार प्लस के शो “फिर भी न माने बतामीज़ दिल” (2015) में उसके बाद उन्हें 2018-19 में नागिन 3 में देखा गया जिसमे उन्होंने माहिर किरदार निभाया और लोगो के दिल में एक जगह बना ली। उसके बाद वो बेपनाह प्यार में 2019 कलर्स टीबी पर भी नज़र आये और उसमे रघबीर मल्होत्रा का किरदार भी लोगों को काफी पसंद आया।

pearl v puri

पर्ल वी पूरी का परिवार (Pearl V Puri Family)

पर्ल वी पूरी के पिता एक बिज़नेस मैन है और उनका नाम विपिन पूरी है और माता का नाम पम्मी पूरी है। पर्ल की बहन का नाम रीत वोहरा है जो की उनसे बड़ी है। इनके पास एक Pet डॉग भी है जिसका नाम न्यूटन पूरी है।

पर्ल वी पूरी गर्लफ्रैंड (Pearl V Puri Girlfriend)

पर्ल वी पूरी का वैसे तो उनके अपने कई को-एक्टर के साथ नाम जोड़ा जा चुका है जैसे Asmita Sood, Hiba Nawab और Karishma Tanna पर उसमे कितनी सच्चाई है या ये अफ़वाह है ये तो वो ही जाने। लेकिन पर्ल ने अपने इंटरव्यू में बताया था की उनका एक रिश्ता 9 साल तक चला था।

pearl v puri biography in hindi

पर्ल वी पूरी बेस्ट फ्रेंड्स (Pearl V Puri Friends)

  • Arjun bijlani
  • Karishma tanna
  • Prince narula
  • Surbhi jyoti
  • Vikas gupta
  • Anita hassanandani
  • Suyyash rai

पर्ल वी पूरी सीरिअल्स (Pearl V Puri serials)

  • (2011) – दिल की नज़र से खूबसूरत
  • (2015) – फिर भी न माने बतामीज़ दिल
  • (2016) – मेरी सासु माँ
  • (2016-2017) – नागार्जुन-एक योद्धा
  • (2016-2017) – ब्रह्मराक्षस – जाग उठा शैतान
  • (2018-2019) – नागिन 3
  • (2019-2020) – बेपनाह प्यार
  • 2020 – ब्रह्मराक्षस 2

Pearl V Puri – जीवनी | बायोग्राफी | विकिपीडिया

Real NamePearl V Puri
Nick NamePearl
ProfessionActor
Date of BirthJuly 10, 1989
Age (as in 2020)30 Years
Birth PlaceChhindwara, Madhya Pradesh
Zodiac Sign/ Sun SignCancer
NationalityIndian
HometownAgra, Uttar Pradesh, India
ReligionHinduism
CasteKhatri
Eye ColourDark Brown
Hair ColourBlack
Skin ColorFair
Favorite ActorHrithik Roshan, Ranbir Kapoor, Shah Rukh Khan, Amitabh Bachchan
Favorite ActressesVidya Balan, Deepika Padukone, Kangana Ranaut
HobbiesSinging, Reading, Writing Songs, Gymming, Travelling, Long Drives, Watching Netflix, Collecting (Perfumes, Shoes, & Watches), Playing Harmonium & Snooker
Favorite Singer/Musician(s)R. D. Burman, A. R. Rahman, Justin Timberlake
SalaryRs.70-75 thousand/episode (INR)
pearl v puri biography

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here