Paytm Se Business Loan Kaise Le? Paytm Loan Apply Online, Paytm Loan Offer

0
364
paytm business loan kaise le
paytm business loan kaise le

Paytm Se Business Loan Kaise Le? Paytm Loan Apply Online 2021 : – Hello Friends ! इस आर्टिकल में हम Paytm Se Business Loan Kaise Le? इसके बारे में जानेंगे। आज कल हर कोई अपना Business खोलना चाहता है ,और घर बैठे पैसे कमाना चाहता है। आज कल एक अच्छी Job मिल पाना बहुत मुश्किल हो गया है और उसमे गुज़ारा करना तो और भी मुश्किल होता जा रहा है।

लेकिन ये इतना आसान भी नहीं होता , अपना Business खोलने के लिए पहले Investment करनी पड़ती है। उसके बाद आप अपना Business चला सकते है। पर Investment के लिए पैसों का होना बहुत जरुरी होता है। बहुत से लोगो के सामने पैसों की समस्या आ के खड़ी हो जाती है। अगर आपके भी ये चीज़ अगर परेशान कर रही है तो चिंता कि कोई बात नहीं है। आज इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपकी सारी परेशानी खतम हो सकती है।

इस आर्टिकल में हम आपको एक और Loan Application के बारे में बताने जा रहे है। इस आर्टिकल में आपको जानने को मिलेगा की Paytm Business Loan के लिए कैसे Apply करे , और किन किन Documents की जरुरत होती है। Paytm Business Loan कितने रूपए तक का मिल सकता है, Paytm Business Loan कौन – कौन ले सकता है, Paytm Business Loan लेने के क्या फायदा है , Paytm Business Loan जो मिलता है उस लोन अमाउंट पर कितने % का ब्याज आपको देना पड़ेगा ये सब कुछ आज हम इस पोस्ट में बताने वाले है .

तो चलिए जानते है, Paytm Se Business Loan Kaise Le?

paytm kya hai

Paytm क्या है?

Paytm Business Loan से पहले ये जान लेते है की Paytm है क्या ? जिसका Use आज कल इतना बढ़ता जी रहा है। इंडिया में ये पेमेंट एप्लीकेशन में पहले नंबर पर है। इसकी Help से आप आसानी से एक बैंक से दूसरे बैंक में पैसे Transfer कर सकते है। और ये तो आपको पता है होगा आज कल लोग अपनी Pocket में cash रखना पसंद नहीं करते है। आज कल लोग Online Payment करना ज्यादा पसंद करते है। इसकी मदद से आप इंस्टेंट पेमेंट कर पाते है।

Online Shopping करते है जैसे की Flipkart, IRTC, Uber, Zomato, and Swiggy इन सब जगह Paytm का Use हो रहा है। इसका Use मूवी टिकट, मोबाइल रिचार्ज। गैस, पानी का बिल भरने के लिए भी किया जा रहा है। Paytm एप्लीकेशन की Starting 30 अप्रैल 2012 में की गयी थी। और तब से लेकर आज तक Paytm को प्ले स्टोर से 100 मिलियन से भी ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके है

Paytm Business क्या होता है?

Paytm Business Loan लेने से पहले आपको ये पता होना चाहिए की Paytm Business क्या है? , शायद आपको ये नहीं पता होगा की Paytm से बिज़नेस के लिए एक अलग से एप्लीकेशन लॉच है , जिसका नाम है Paytm Business. इसमें आप अपना Business register कर सकते है। अब तक Paytm Business पर 1 करोड़ से भी ज्यादा लोग बिज़नेस रिजस्टर कर चुके है। यहॉं पर आपको अपने Business को Grow करने के लिए बिज़नेस लोन मिल जाता है।

Paytm Business Loan कितने रूपए तक का मिलता है?

जब कभी आप लोन लेते है तो इस बात का ध्यान रखे की Company कौन सी है , और कब तक के लिए वो आपको लोन दे रही है। क्योँकि बहुत बार ऐसा होता है हम जल्दी जल्दी में लोन ले लेते है और बाद में वो लोन कम मिलता है। इसलिए लोन लेने से पहले Company कितना लोन देगी ये पता कर लेना चाहिए। अगर बात करे Paytm Business Loan की तो इसमें आपको कम से कम 1,000 रूपए और ज्यादा से ज्यादा 10,00,000 रूपए तक का लोन आसानी से मिल जाता है।

Paytm Business Loan कितने दिनों के लिए मिलता है?

लोन लेते Time वैसे तो हर बात का ध्यान देना चाहिए पर सबसे ज्यादा इस बात का ध्यान देना चाहिए की आपको लोन मिल कितने समय के लिए रहा है। ये बात जरूर ध्यान रखे की Company आपको कितने Time तक का लोन दे रही है। क्योंकि कभी कभी Company बहुत कम समय देती है लोन चुकाने का। लेकिन अगर आप Paytm Business Loan से लोन लेते है तो यहाँ पर आपको कम से कम 3 महीने और ज्यादा से ज्यादा 36 महीनो तक का समय मिल जाता है।

Paytm Business Loan पर कितने % का ब्याज देना पड़ता है?

जैसे की हम आपको ऊपर भी बता चुके है की जब कभी भी आप Loan Application के लिए Apply करते है तो आपको ये पता कर लेना चाहिए की आपको कितना लोन मिलेगा लेकिन उसके साथ साथ ये भी पता कर लेना चाहिए की कितने % का ब्याज देना पड़ेगा। बहुत से लोगों को सिर्फ लोन लेने की जल्दी होती है और ऐसे में वो महंगा लोन ले लेते है जिसमे उन्हें काफी सारा ब्याज देना पड़ता है। लेकिन Paytm Business Loan की अगर बात करे तो इसमें आपको कम से कम 15% और ज्यादा से ज्यादा 46% हर साल के हिसाब से जितना लोन आपने लिया है उतना देना पड़ेगा।

Paytm Business Loan के Advanatge क्या है?

  • Paytm Business Loan में आपको बहुत कम प्रोसेसिंग फीस देनी होती है।
  • Paytm Business Loan में लोन देने से पहले किसी भी तरह की कोई फीस नहीं ली जाती है।
  • Paytm Business Loan में आपको ज्यादा दिनों के लिए लोन मिल जाता है।
  • Paytm Business Loan में आपको कम से कम ब्याज देना पड़ता है।

Paytm Business Loan ही क्यों लेना चाहिए?

  • Paytm Business Loan किसी से किसी भी प्रकार की कोई भी क्रेडिट हिस्ट्री नहीं लेते है।
  • Paytm Business Loan लेते ही ये आपको लोन आपके बैंक अकाउंट में इंस्टेंट Transfer कर देता है।
  • Paytm Business Loan पुरे India में सभी को लोन Provide करता है।
  • Paytm Business Loan कम से कम ब्याज पर लोन सभी को Provide करती है।
  • Paytm Business Loan लेने का Process Online है ,इसके लिए आपको इसके ऑफिस जाने की जरूरत नहीं है।
  • Paytm Business Loan में लोन लेने के लिए बहुत काम Document की जरुरत पड़ती है।
  • Paytm Business Loan में लोन चुकाने का बहुत समय मिलता है।

Paytm Business Loan लेने के लिए कौन – कौन से दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी?

  • आपके पास अपना आधार कार्ड होना चाहिए।
  • आपके पास अपना पैन कार्ड होना चाहिए।
  • आपके पास एक चालू Bank Account होना चाहिए।
  • आपके पास अपने बिज़नेस का एक प्रूफ होना चाहिए।

Paytm Business Loan कौन – कौन ले सकता है?

  • आपका भारत का नागरिक होना जरूरी है।
  • आपकी उम्र कम से कम 21 साल या फिर 56 साल तक होनी चाहिए।
  • और आपका एक running Bank Account होने चाहिए।

Paytm Business Loan Kaise Le? – Step by Step

  • सबसे पहले आपको Paytm Business एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर या एप्प स्टोर से डाउनलोड करना है।
  • इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर डालकर इसमें रिजस्टर करना होता है।
  • इसके बाद आपको अपने बिज़नेस को इसमें रिजस्टर करना होता है।
  • इसके बाद आपको इसमें एक ऑप्शन दिखेगा जिस पर लिखा होता है Paytm Business Loan.
  • इसके बाद आपको उस ऑप्शन पर क्लिक करना होता है।
  • इसके बाद आपको अपना पहला नाम और आख़री नाम इसमें डालना होता है।
  • इसके बाद आपको अपने एड्रेस की जानकारी इसमें देनी होती है।
  • इसके बाद आपको अपने दस्तावेजों को इसमें अपलोड करना होता है।
  • इसके बाद आपको आपका लोन ऑफर मिल जाता है।
  • इसके बाद आप अपने हिसाब से लोन को Select कर सकते है।
  • इसके बाद आपकी एप्लीकेशन रिव्यु में चली जाती है।
  • इसके बाद आपको एक कॉल आएगा।
  • इसके बाद आपका लोन एप्रूव्ड हो जाता है।
  • इसके बाद आपको आपका लोन का पैसा आपके बैंक अकाउंट में मिल जाता है।
  • इसके बाद आप इस पैसो का इस्तेमाल अपने बिज़नेस में कर सकते हो।

Conclusion

इस पोस्ट में हमने आपको बताया है की Paytm Business Loan लेने के लिए कैसे Apply करें, Paytm Business Loan लेने के लिए किन – किन Documents की जरूरत होती है , Paytm Business Loan कितने रूपए तक का मिलता है , Paytm Business Loan कौन – कौन ले सकता है, Paytm Business Loan लेने के क्या – क्या फायदे है, Paytm Business Loan जो मिलेगा उस लोन अमाउंट पर कितने % का ब्याज देना पड़ता है। एक बात का और ध्यान रखे इस आर्टिकल में दी सिर्फ Paytm Business Loan से जुडी जानकारी दी गयी है अगर आपको इसके बारे में और जानना है तो आप Official Site पर जाके पता कर सकते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here