Open Source Software kya hai? | What is Open Source Software ?

0
232
Open Source Software Kya Hai
Open Source Software Kya Hai

Open Source Software kya hai? | What is Open Source Software ?

क्या आप भी किसी Free Software की खोज में है , आज कल वैसे भी Internet पर बहुत से Free Software मिल जाते है , लेकिन बहुत काम लोगों को ये पता होता है की Free Software में Open Source Software होता है। ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर को Develop करने वाले developers इसका Source Code Publicly Provide करते है , जिससे की Easily इसका Code सबको मिल सके और उसके साथ साथ एक license भी Provide करते है।

तो चलिए जानते है की Open Source Software kya hai? | What is Open Source Software ?

Open Source Software क्या है ? – Open Source Software In Hindi

जब एक Developer कोई Open Source Software को Build करता है तो , तो उस Software को बनाने के लिए बहुत से Source Code लिखे जाते है और साथ ही एक License , जो Publicly सभी लोगो के लिए Available होता है। Software को Use करने के साथ साथ उसमे Changes करने का भी Right मिल जाता है , इसको ही Open Source Software बोला जाता है।

ये Code सभी के लिए Viewable और Changeable होता है , हर कोई इसको देख और पढ़ सकता है और अपने हिसाब से इसमें Changes कर सकते है।

Open Source Software Licensing

Open Source Software Internet पर सभी User के लिए Free में Available होते है। Software के साथ एक License भी दिया जाता है। License User को Source Code में अपने हिसाब से Changes करने के लिए दिया जाता है।

Open Source Software के फायदे – Advantages of Open Source Software

Hight Quality

इसमें अलग अलग Country के Developer अपने हिसाब से Software को Developed कर सकते है , इसलिए ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर की Quality Commercial से ज्यादा रखी जाती है। और इसको यूजर को ध्यान में रख के बनाया जाता है, क्योँकि इस पर बहुत से लोग काम करते है जिससे जो भी कमियां होती है वो समय समय पर ठीक होती रहती है।

यही वजह से जिसके कारण से ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर का इस्तमाल इतना ज्यादा होता है. इसलिए इसकी Software की Quality भी बहुत अधिक होती है।

Free of Cost

Open Source Software के Developer Software को Free में Available करवाते है , और साथ में इस Software के Source Code भी फ्री में दिए जाते है जिससे की Easily इसके Code को Modify किया जा सके।

Ease of Availability

इस तरह के Software Google पर Easily Available होते है , इस तरह के Software को Use करने के लिए ज्यादा formalities की जरुरत नहीं होती है।

More Secure

इस Software में जो Source Code दिया जाता है , वो बहुत सुरक्षित होता है। इसका Source Code बहुत से लोग के Through Use किया जाता है जिससे लोग अपनी Problems को Solve करते है।

Training

इन Software को Use करके आप programming भी Easily सीख सकते हो क्योँकि ये Software बिल्कुल Open होते है , जिससे की कोई भी Easily programming सिख सीखता है। इसमें आपको एक source code Add करने के लिए एक Development platform भी मिल जाता है। Development platform में देखा जाये तो Github सबसे पॉपुलर Platform है।

Open Source Software के नुकसान – Disadvantages of Open Source Software

  • इस तरह के Software में किसी भी तरह की कोई requirement नहीं होती है , इसका Use commercial product बनाने के लिया किया जाता है , जिससे की Money Generate किया जा सके।
  • ये User Friendly भी नहीं होता है।
  • इसकी Problem के Solution के लिए इसके Forum और Community पर Depend होना पड़ता है।
  • इसमें External Support को Pay करना होता है , क्योँकि इसमें indirect cost भी Include होते है , पर Mostly इसमें free software होते है।

Open Source Software कैसे काम करता है ?

ओपन सोर्स सॉफ्टवेर एक proprietary software system की तरह काम करता है ये commercial software firms से ही Provide किया जाता है। इसे Use करने के लिए आपको किसी को भी Pay नहीं करना पड़ता।

Open Source Software list

  • Python – programming language
  • Apache Web Server – server
  • Libre Office or Open Office –  document editor
  • GIMP – Graphic editor
  • PHP – programming language
  • Mozilla Firefox – web browser
  • Linux – operating system
  • Filezilla – FTP client
  • Mozilla Thunderbolt – email client
  • VLC Media Player – media Player
  • Bit torrent
  • Drizzel
  • Draw
  • Fladoop
  • Evergreen
  • Gentoo
  • Jenkins
  • LSB
  • KDE
  • Mycroft
  • MinGW
  • Nmap
  • owncloud
  • ReactOS
  • OpenStreetMap
  • pkgsrc
  • SpamAssassin
  • XBMC
  • Debain
  • Tor
  • VNC
  • Wine
  • openstack
  • XFS
  • Selenium
  • DRBD
  • Subversion
  • openWrt
  • Python
  • Perl
  • QT
  • openOtfice.org
  • Ethereal
  • NetBSB
  • openSUSE
  • midpoint
  • kodi
  • Imagemagick
  • Joomla
  • Sendmail
  • Git GNOME
  • Wiresshark
  • Finnix
  • FreeBSD
  • Drupal
  • GNU
  • milos
  • Freely
  • iquery
  • ubuntu
  • inkscape
  • Blender
  • Sugar on a stick
  • Linux

Conclusion

इस Article में हमने आपको Open Source Software के बारे में बताया है, और कौन कौन से Open Source Software होते है ये कैसे काम करता है। उम्मीद है यह लेख आपके लिए Helpful रहा होगा । अगर आपको मन में Open Source Software को लेकर किसी भी तरह के कोई भी Question है तो आप हमें नीचे Comment कर पूछ सकते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here