Online Logo Kaise Banaye? – Top 10 Logo Banane Vali Website, Software & Apps

0
248
Online Logo Kaise Banaye
Online Logo Kaise Banaye

Online Logo Kaise Banaye? – Top 10 Logo Banane Vali Website, Software & Apps : – अगर आप किसी के लिए Website बनाने जा रहे है या खुद के लिए Website बनाना चाहते है , या फिर blog Start करने की तैयारी में है , तो उसके लिए आपको एक Brand Name या Logo की जरुरत होती है।

एक Logo आपके बिजनेस को professional बनाता है , आपके बिजनेस को एक पहचान देता है। अगर आपको Logo बनाना नहीं आता तो कोई बात नहीं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको Logo बनाने वाली वेबसाइट, Apps और software के बारे में बताने जा रहे है , जहाँ से आप Easily अपनी Site के लिए Logo बना सकते है।

एक प्रोफेशनल लोगो डिजाइन करवाने में बहुत से पैसे भी लग जाते है , लेकिन आज हम आपको फ्री में एक Professional Logo Design करना बताएंगे। Online Logo Kaise Banaye?

Logo को Design करने के हमारे पास तीन Option है :-

  • Online Logo Maker Websites
  • Logo Design Android Apps
  • Computer Software

इन तीनो Platforms में Available Best Tools के नाम : –

logo maker platforms

Top 10 Online Logo बनाने वाली Websites – Logo Maker Websites

वैसे देखा जाये तो सॉफ्टवेयर तो बहुत है जिनका Use आप logo design करने के लिए कर सकते है , लेकिन उसके लिए आपका प्रोफेशनल होना बहुत जरुरी है, और साथ में ही प्रोफेशनल स्किल का होना भी बहुत जरुरी है।

आज हम आपको ऐसे ही कुछ online logo making websites के बारे में बताने जा रहे है जहाँ से आप बिल्कुल फ्री में Logo को Design कर सकते है।

Logo बनाने वाले Apps के नाम

आज कल बहुत से काम हम अपने Smartphones से ही कर लेते है , आज कल Market में बहुत से Apps Available है , जिनका Use करके हम Easily अपना काम कर सकते है।

  • Canva
  • Logo Maker by AR Tech
  • Logo Maker by Shopify
  • Logo Creator by Iris Studios
  • Gaming Logo Maker with Name
  • Logo Maker Studio
  • Brand Maker
  • Logo Creator by TTT Team
  • Swift Logo Maker Logo Designer

इन सभी Apps का Use करके आप Easily अपने लिए या किसी के लिए भी Logo Create कर सकते है। ये सभी Apps आपको Google Play Store पर Easily मिल जाएंगे आप इन Apps को यहां से Download कर सकते है।

Professional Logo बनाने के लिए Software

इन सब में से Best Logo Design Software Adobe Illustrator है जिसका Use Vector Graphics Create करने के लिए लिया किया जाता है आप इसका 7 days free trial version इसकी वेबसाइट पर जाके डाउनलोड कर सकते हैं।

Conclusion

साथ ही Logo को Design करने के Option , Top 10 Online Logo बनाने वाली Websites , Logo बनाने वाले Apps के नाम , Professional Logo बनाने के लिए Software उम्मीद है आपको ये आर्टिकल पसंद आया होगा। Logo को Design करने से जुड़ा कोई भी सवाल आपके मन में है तो आप हमे Comment करके पूछ सकते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here