Muskan sharma Biography in Hindi | Age | Career | Height | Weight & More

0
244
Muskan Sharma Biography In Hindi
Muskan Sharma Biography In Hindi

Muskan sharma Biography in Hindi | Age | Career | Height | Weieght & More :- Hello Friends ! हम आपको इस आर्टिकल में मुस्कान शर्मा के बारे में बताने जा रहे है। मुस्कान शर्मा का नाम तो आपने सुना ही होगा अगर आप भी कभी tiktok के शौकीन रहे है।

मुस्कान शर्मा एक Famous Tik toker रह चुकी है और अब बहुत सी Music Videos में नज़र आ चुकी है। तो चलिए मुस्कान शर्मा के बारे में आपको कुछ और बातें बताते है। Muskan sharma Biography in Hindi

Muskan sharma Biography in Hindi | मुस्कान शर्मा का जीवन परिचय

मुस्कान शर्मा का जन्म 1999 में 22 नवंबर को महाराष्ट्र में हुआ था। वो भी हाल में ही 2021 में 22 वर्ष की हुई है। मुस्कान शर्मा बचपन से ही मुंबई महाराष्ट्र में ही पली बड़ी है और उन्होंने अपनी पढाई भी मुंबई से ही की है। उनकी एक बहन भी है जिसका नाम सिमरन शर्मा है।

muskan bio in hindi
राशिपूरा नाम मुस्कान शर्मा
पेशाटिक टोक आर्टिस्ट, मॉडल, इन्फ्लुएंसर, लिप सिंक आर्टिस्ट और डांसर
राष्टीयताभारतीय 
जन्म तिथि22 नवम्बर 1999
उम्र22
धर्महिन्दू
राशिसिंह
निवास स्थानमुंबई, महाराष्ट्र, भारत 
शैक्षणिक योग्यताGraduated

मुस्कान शर्मा एक Tik Tok Star रह चुकी है और अब ये एक अच्छी Youtuber है। Youtube के साथ साथ ये इंस्टाग्राम पर reels भी बनाती है और अपनी बेहद खूबसूरत तस्वीर Upload करके अपने Fans को खुश करती है।

अगर बात करें इनके यूट्यूब चैनल की तो इनके यूट्यूब चैनल पर 1.3 M से भी ज्यादा Subscriber मौजूद है और Instagram पर 6m से भी ज्यादा लोग इनको Follow कर रहे है।

Muskan sharma Educationमुस्कान शर्मा की शिक्षा

इन्होंने अपनी स्कूल की पढ़ाई मुंबई के ही एक स्कूल से की है और उसके बाद आगे की पढ़ाई भी मुंबई के एक कॉलेज से की है जहां से उन्होंने स्नातक की डिग्री हासिल की है।

muskan sharma bio

Muskan sharma Career

Muskan Sharma ने अपने करियर की शुरुवात Tik Tok Videos से की थी और Tik Tok पर इनके Million में Followers भी थे। लेकिन जब बाद में Tik Tok को banned किया तो इन्होने फिर बाकि के Videos Making Platform पर काम करना Start किया जैसे की Instagram Reels , MS Taka Tak और कई अलग अलग Apps पर भी Videos डालना Start किया।

Videos बनाने के साथ साथ अब मुस्कान एक Famous Actress भी बन चुकी है। मुस्कान काफी Music Videos में भी काम कर चुकी है। जैसे की Feb 2021 में उनका एक Song आया था जिसका नाम था Pawri (Party) हो रही है। उसके बाद भी मुस्कान काफी Music Videos में नज़र आ चुकी है।

इन सब के साथ साथ मुस्कान शर्मा अपना Youtube Channel भी चला रही है , जहाँ पर उनके 1m Million से भी ज्यादा Subscriber है। इन्होने अपना यूट्यूब चैनल August 29 , 2020 में Start किया था। ये ज्यादातर Videos में अपने Friends और Sister के साथ नज़र आती है।

Muskan Sharma Net Worth / Salary / Income

इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर 6 मिलियन से भी ज्यादा Followers होने की वजह से इनको बड़े बड़े ब्रांड का प्रमोशन करने का मौका मिलता रहता है और जिसके वो अच्छे खासे पैसे चार्ज कर लेती है। इसके अलावा इनका एक यूट्यूब चैनल तो है ही जिसमें 1 मिलियन से भी अधिक सब्सक्राइबर जुड़े हुए है जिससे यह हर महीने का लगभग 800 से $1000 कमा लेती है।

Muskan Sharma Height , Weight , & Physical Appearance

उचाई5.5 फीट
वजन60 किलोग्राम
आखों का रंगकाला
बालों का रंगकाला
त्वचा का रंगगोरा

Muskan Sharma Family , Relatives & Boyfriend

पिता का नामपता नहीं
माँ का नाम पता नहीं
भाई का नामपता नहीं
बहन का नामपता नहीं
बॉयफ्रेंडशादाब खान  (2020 पर ब्रेकअप)

Muskan Sharma Favourite Things

पसंदीदा भोजनभारतीय भोजन 
पसंदीदा सिंगरअरजीत सिंह 
पसंदीदा जगहशिमला
पसंदीदा एक्टररणवीर सिंह
पसंदीदा रंगकाला
पसंदीदा एक्ट्रेसकरीना कपूर
muskan sharma biography in hindi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here