Motherboard Kya Hai? – What is Motherboard In Hindi : – Hello Friends ! इस आर्टिकल में हम आपको Motherboard के बारे में बताने जा रहे है। आपने अक्सर इसका नाम सुना होगा अगर आप एक Computer User है तो , जब कभी भी Computer System ख़राब होता है तो कई बार Motherboard की Problem आ जाती है।
आज हम आपको इसके बारे में ही बताएँगे की आखिर Motherboard क्या है ? आज हम आपको इसके बारे में ही बताएँगे की आखिर Motherboard क्या है ? इसके कौन कौन से Major Component है , और किस तरह का Motherboard आपको लेना चाहिए ये भी हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे।
मदरबोर्ड क्या है? – What is Motherboard in Hindi
Computer और Laptop में Available Main Circuit Board या फिर मान लीजिये Electronic Board को ही Motherboard बोलते है। एक Computer में Motherboard Main Device होता है ,जो की Computer में Available सभी Device के बीच एक Interface की तरह काम करता है।
Motherboard Types in Hindi
Motherboard के ऐसे तो कोई Parts Define नहीं है , पर इसकी बनावट को देखकर इसको दो Parts में Divide किया गया है।
- Integrated Motherboard
- Non-Integrated Motherboard
Integrated Motherboard
जिस Motherboard में Computer के अलग अलग Devices को Connect करने के लिए Port बनाये जाते है , उनको Integrated Motherboard बोला जाता है। इन्हीं मदरबोर्ड का Use आजकल PCs, Laptops में किया जाने लगा है।
इस तरह के मदरबोर्ड की Help से आप अपने Computer के किसी भी Port को Easily Upgrade भी कर सकते है।
Non-Integrated Motherboard
जिन मदरबोर्ड में Important Devices को Connect करने के लिए Ports नही होते हैं उन्हे Non-Integrated Motherboard बोला जाता है।
Functions of Motherboard in Hindi
- Computer की BIOS Settings और Information को Secure रखता है ताकि कम्प्यूटर Easily Run कर सके।
- एक Device की दूसरे Device के साथ बातचीत यानि की Communication करवाने का काम करता है।
- यह Connected Devices को Power Supply पहुंचाने का भी काम करता है और साथ ही उन्हे Manage भी करता है।
Motherboard Ports in Hindi
- Serial Port
- Parallel Port
- PS/2 Port
- USB Ports
- VGA Port
- Power Connector
- Modem Port
- External Ports
- Game Port
- DVI Port
- Sockets
Major Component of Motherboard
Ram , BIOS , CMOS ये सब Motherboard के Component है। इसके कुछ Component इसके Port के Through Connect होते है जैसे की CPU मॉनिटर कीबोर्ड, माउस, प्रिंटर, स्कैनर etc.
कौन सी Company का Motherboard खरीदे ?
वैसे तो बहुत सी अलग अलग Company Motherboard बेचती है , लेकिन हम आपको कुछ अच्छी Company के नाम बता रहे है Motherboard के लिए जैस Gigabyte, Asus, MSI, Zebronics Etc .
Conclusion
इस आर्टिकल में हमने आपको Motherboard के में बताया है। उसके साथ साथ Types of Motherboard , Functions of Motherboard in Hindi, Motherboard Ports in Hindi उम्मीद है आपको ये आर्टिकल पसंद आया होगा। Motherboard से जुड़ा कोई भी सवाल आपके मन में है तो आप हमे Comment करके पूछ सकते है।