Linux Ko Kaise Install Kare? – How to Installing the Linux in Hindi

0
220
linux ko kaise install kare
linux ko kaise install kare

Linux Ko Kaise Install Kare? – How to Installing the Linux in Hindi : – Hello Friends ! आज इस आर्टिकल में हम बताने वाले है की कैसे Linux को इनस्टॉल किया जाता है ?

इस आर्टिकल में हम आपको एक एक Process बताएंगे। तो चलिए जानते है Linux Ko Kaise Install Kare?

Linux को इनस्टॉल कैसे करें? – How to Installing the Linux in Hindi

Installation एक Process होता है जिसमे Operating System को Computer में Install या फिर Configure किया जाता है। उसी तरह Linux के Installation Process में भी बहुत से अलग अलग Step होते है लेकिन वो Step बहुत ही छोटे छोटे होते है।

इन छोटे छोटे Steps को ही Users को ध्यान में रखना होता ही जब वो लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम को Install करता है। और आपको बता दे कि Linux Operating System के Different Different Version है और इन सभी Versions को Install करने के Process में थोड़ा बहुत Difference होता है।

लिनक्स को इनस्टॉल करने का प्रोसेस – Linux Installation Process

  • Check Hardware Requirement
  • Choose Installation Method
  • Installation Mode
  • Disk & File Section
  • Language Selection
  • Keyboard Type Selection
  • Regional & Time& Date Setting
  • Work group & Domain Setting
  • User Account Setting
  • Finish

इन्हे भी पढ़े : –

1. Linux Installing Requirement

एक बात का हमेशा ध्यान रखे की जब कभी भी आप किसी System में Linux Operating System को Install करते है तो इसके लिए दो चीज़ो की Requirement होती है।

  • Hardware Requirement
  • Software Requirement

Hardware Requirement

  • Processor 400 MHz Or Greater
  • 128 MB RAM Or Greater
  • Hard Disk 2 GB Free Space
  • Monitor, VGA Video Adapter
  • Keyboard & Mouse

Software Requirement

  • Supported Application
  • Linux Bootable Setup
  • Linux Driver Utility

2. Installation Method

Operating System को Install करने के 4 तरीके है , आप इन 4 तरीके में से कोई भी एक तरीका Linux Operating System को Install करने के लिए Use कर सकते है।

  • Network Mode
  • Unattended
  • Local Source
  • System Imaging

3. Installation Mode

Linux को Install करने के Mainly Two Mode होते है।

  • Run Linux Without Install Linux Operating system
  • Complete Install Linux Operating System

4. Disk & File System

अगर Computer में दो या दो से ज्यादा Hard Disk होती है तो उसके कौन से Partition में लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम को Install किया जाये और उस Partition को कौन सी File System के Through Format किया जाये। ये सारे Option हम Step Vise Select करते है।

5. Language Selection

इस Step में लिनक्स ऑपरेशन सिस्टम के लिए किसी एक Language को select करना होता है। जैसे:- English, हिंदी इत्यादी।

6. Keyboard Type Selection

लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम Installation के Time पर Mouse को सही से Support नहीं करता है अतः कीबोर्ड टाइप option को Select करना होता है। जिससे Installation के Time हमारा keyboard अच्छे से Support करें। जैसे:- USA इत्यादि।

7. Time Zone & Date Setting

इस Step में Computer को Time Zone और Date Provide की जाती है। हमारे देश इंडिया का टाइम जोन 5:30, Delhi है।

8. Network Setting

इस step के Through कंप्यूटर को Network से जुड़े अलग अलग तरह की Setting से जोड़ा जाता है। जैसे किसी कंप्यूटर, प्रिंटर या इन्टरनेट से कनेक्ट करते है और उनसे जुड़े सभी तरह की सेटिंग को करते है।

9. User Account Setting

इस Step में हम कंप्यूटर के यूजर अकाउंट से Related सभी सेटिंग को करते है जैसे नए अकाउंट Create करना , पहले से बने अकाउंट को पासवर्ड प्रोविड करना, computer name प्रोवाइड करना इत्यादि।

10. Finish

बस अब Finish Button पर Click करते ही Installation का Process पूरा हो जायेगा।

Conclusion

इस आर्टिकल में हमने आपको बताया है Linux Ko Kaise Install Kare? उसके साथ साथ Linux Installation Process In Hindi . उम्मीद है आपको ये आर्टिकल पसंद आया होगा। Linux Installation Process से जुड़ा कोई भी सवाल आपके मन में है तो आप हमे Comment करके पूछ सकते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here