Kisi Bhi Website Ki Traffic Kaise Pata Kare : – आज इस आर्टिकल में हम आपको Website का ट्रैफिक कैसे पता किया जाता है इसके बारे में बताने वाले है। उसके साथ हम आपको बतांएगे की कैसे किसी वेबसाइट का Traffic, Domain authority, Page authority and Spam score check आप Check कर सकते है।
अगर आप एक नए ब्लॉगर है तो आपके लिए ये आर्टिकल बहुत ही फायदेमंद साबित होगा , क्योँकि नए ब्लोग्गेर्स को ये नहीं पता होता कौन सी वेबसाइट से backlink लेना चाहिए और कौन सी वेबसाइट से नहीं। क्योँकि वो किसी भी वेबसाइट का Spam Score Check नहीं करते है और न ही Domain authority और Page authority .
तो चलिए अब बात करते है इस आर्टिकल के main topic के बारे में Kisi Bhi Website Ki Traffic Kaise Pata Kare (How Can Check Website Traffic)
किसी भी वेबसाइट का ट्रैफिक कैसे पता करें? – Kisi Bhi Website Ka Traffic Kaise Pata Kare?
आप किसी भी Site या Blog का Traffic Easily पता कर सकते है , इसके लिए Internet पर बहुत से Tool Websites Available है, जिनकी Help से आप आराम से किसी भी Site का Traffic , उसकी डोमेन अथॉरिटी और पेज अथॉरिटी को Check कर सकते है।
अब हम आपको कुछ Simple Steps बताने वाले है जिससे आप किसी भी Site या Blog का Traffic Easily पता कर सकते है।
- Javascript Ko HTML Mai Kaise Insert Karte Hai? HTML In Javascript
- HTML or CSS Se Simple Slider Kaise Banaye?, HTML & CSS Slider
- HTML Se Blinking Text Effect Kaise Banaye ? HTML Blink Tag
- React Native Kya Hai? | What is React Native In Hindi | React Native Tutorial In Hindi
- Flutter Kya Hai? | What is Flutter in Hindi | पूरी जानकारी 2021
- React JS Kya Hai? | React JS Tutorial In Hindi | React JS In Hindi
- Node JS Kya Hai? | Node JS Tutorial In Hindi | Node JS In Hindi
- React Bootstrap Kya Hai? | React Bootstrap Tutorial In Hindi
Check Website Traffic Free Online – Website SEO checker Site :
तो इसके लिए सबसे पहले आपको Search करना है Website Seo Checker उसके बाद आपके सामने बहुत सारे Options आ जायेंगे उनमें से एक होगा https://websiteseochecker.com/ ये Site आपको इस पर Click करना है , उसके बाद ये Site आपके सामने Open हो जाएगी। नीचे दी गयी Image में आप देख सकते है कुछ ऐसा सा Look आपके सामने आएगा।

Website के Open होते ही आपके सामने Left Side में बहुत सारे Options नज़र आएंगे जिनमे से आपको Website traffic checker [NEW] पर क्लिक करना है।
उसके बाद आपको जिस भी Site या Blog का Traffic Check करना है उसे Open करके उसका URL Copy करना है और website SEO checker पर लेक Paste करना है। उसके बाद आपको Check वाले Button पर Click करना है। उसके बाद आपके सामने Blog या Site का सारा Traffic Show हो जायेगा। इसके अंदर आपको Month और Daily का Traffic Show कर देगा और साथ में किस Keyword से किस Position पर Rank कर रहा है ये भी आपको बता देगा।
Example – Monthly Traffic | 30 – 300 Visitors Daily Traffic | 1 – 10 Country | India |
इस वेबसाइट की Help से आप किसी भी ब्लॉग या किसी भी तरह की Site का DA (domain authority), PA (page authority), AND SS (Spam score) भी Easily चेक कर सकते हैं।
अगर आप Backlink Check करना चाहते है तो वो भी आप इस Website की Help से Easily Check कर सकते है उसके साथ साथ आप Domain Age भी Check कर सकते है।
अगर आप अपने या किसी के भी ब्लॉग का अथॉरिटी हिस्ट्री देखना चाहते है तो आप Check history of domain authority का Use करके Check कर सकते है।
Website SEO checker Site की Help से क्या क्या जान सकते है ?
- इसकी Help से आप Website का traffic free में check कर सकते हैं।
- Domain Authority (DA), Page Authority (PA), और Spam Score (SS) आप free में Check कर सकते हैं।
- अपने Blog का Backlink भी आप Easily Check कर सकते हैं।
- अपने Article के लिए Long tail keywords भी research कर सकते हैं।
- Keyword Density check की जा सकती है।
- अपने वेबसाइट का Domain Age Check कर सकते हैं।
- आपका Blog/Post google में index है या नहीं, Check कर सकते हैं (Paid)
- ब्लॉग के किसी भी Article का SEO Check कर सकते हैं।
Conclusion
इस Article में हमने आपको बताया है Kisi Bhi Website Ki Traffic Kaise Pata Kare? एक एक Step की Help से हमने आपको बताया है, उम्मीद है यह लेख आपके लिए Helpful रहा होगा । अगर आपको मन में किसी भी तरह के कोई भी Question है तो आप हमें नीचे Comment कर पूछ सकते है।