kashmira Shah Biography In Hindi | Kashmira Shah Wiki | Age | Biography & More

0
485
kashmera shah biography in hindi
kashmera shah biography in hindi

kashmira Shah Biography In Hindi : – कश्मीरा शाह को कौन नहीं जनता , बहुत कम लोग ही होंगे जो इनको नहीं जानते होंगे। कश्मीरा शाह एक Indian Actress है जो की अपने हॉट और बोल्ड लुक्स से जानी जाती है। एक अभिनेत्री होने के अलावा ये एक अच्छी डांसर और मॉडल भी है।

kashmira shah bio in hindi

कश्मीरा शाह ने कई हिंदी और मराठी फिल्मों में अभिनय कर चुकी है। और इन्होने रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ के पहले सीज़न में भी एक कंटेस्टेंट के रूप में हिस्सा लिया था।

इनके बारे में और भी बहुत कुछ है , जानने के लिए तो चलिए आज आपको इनके बारे में बताते है। kashmira Shah Biography In Hindi

kashmira Shah Biography In Hindi

कौन है कश्मीरा शाह ? (kashmira Shah)

कश्मीरा शाह एक अभिनेत्री के साथ साथ एक डांसर और मॉडल भी है। और ये अपने बेबाक बोलने और हॉट और बोल्ड लुक्स की वजह से चर्चा में बनी रहती है। अगर आप डांस रियलिटी शो ‘नच बलिए’ देखते है तो आपने इनको 2007 में ‘नच बलिए’ देखा होगा। आज कश्मीरा एक अभिनेत्री, डांसर, मॉडल के साथ साथ एक निर्देशक भी बन चुकी है। इन्होने अपने अभिनय की शुरुआत 1994 में की थी।

कश्मीरा 2 दिसंबर 1971 को मुंबई, महाराष्ट्र में पैदा हुई है। इन्होने अपनी सारी स्कूल और ग्रेजुएशन दोनों की पढाई मुंबई से ही करी है। कश्मीरा शाह हिंदुस्तानी के लोकप्रिय शास्त्रीय गायिका ‘अंजनीबाई लल्लेकर’ की पोती है।

कश्मीरा ने 1994 में हिंदी टेलीविज़न में अपना कदम रखा था फिल्मों की शुरुआत उन्होंने 1996 में की थी। इन्होने अपने मॉडल करियर के चलते कई सारे शोज अपने नाम किये है। मिस यूनिवर्सिटी वर्ल्ड’ और ‘मिस इंडिया टैलेंट’ का ख़िताब जीत कर ये अपना नाम किताब दर्ज करा चुकी है।

kashmera shah bio

एक्टिंग करियर

अगर बात की जाये कश्मीरा शाह के Acting करियर की तो उन्होंने 1994 में टीवी में अभिनय में पहली बार कदम रखा था। कश्मीरा ने स्टार प्लस के शो ‘हेलो बॉलीवुड’ में ‘मोना डार्लिंग’ का किरदार निभा के लोगों के दिल में जगह बनायीं थी। 1997 में सोनी टीवी के सीरियल ‘प्राइवेट डिटेक्टिव – टू प्लस टू प्लस वन’ में ‘अमृता’ का किरदार निभा के लोगो का दिल जीता था।

भले ही कश्मीरा बिग बॉस न जीत पायी हो क्योँकि वो जल्दी ही घर से बाहर हो गयी थी , पर लोगों को उनका बेबाक बोलने का अंदाज़ बहुत पसंद आया। उसके बाद वो अपने पति कृष्णा के साथ स्टार प्लस के डांस रियलिटी शो ‘नच बलिए 3’ में भी नज़र आयी। फिर 2008 में 9एक्स के शो ‘कभी कभी प्यार कभी कभी यार’ में भी वो अपनी पति के साथ दिखी और Show का ख़िताब अपने नाम किया।

कश्मीरा शाह Husband and Family

2002 में, उन्होंने Las Vegas में हॉलीवुड निर्माता, ब्रैड लिस्टरमैन से शादी की, जिनसे वह एक ऑनलाइन डेटिंग वेबसाइट के माध्यम से मिलीं थी । एक बार आमने-सामने मिलने के बाद, उन्होंने लास वेगास में शादी के बंधन में बंधने का फैसला किया। कश्मीरा को अपने काम के सिलसिले में अमेरिका से भारत आना पड़ा।

ब्रैड के साथ उनके प्रेम प्रसंग की एक कहानी हिंदी-अंग्रेजी फिल्म, ‘माई बॉलीवुड ब्राइड’ या ‘माई फ़ारवे ब्राइड’ में सुनाई गई है, जो ब्रैड लिस्टरमैन द्वारा निर्मित है और कश्मीरा इस फिल्म में मुख्य अभिनेत्री हैं।

kashmera shah bio in hindi

लेकिन कुछ साल बाद 2007 में इनका रिश्ता टूट गया और ये अलग हो गए उसके बाद कश्मीरा ने हिंदी सीरियल और फिल्में के कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक को डेट करने लगी और 2012 में शादी कर ली और अब उनके दो बच्चे भी है।

कश्मीरा शाह सीरियल, शोज और उनके किरदार

  • 1994, स्टार प्लस का सीरियल ‘हैलो बॉलीवुड’ में ‘मोना डार्लिंग’ का किरदार निभाया ।
  • 1997, सोनी टीवी का सीरियल ‘प्राइवेट डिटेक्टिव: टू प्लस टू प्लस वन’ में ‘अमृता’ का किरदार निभाया ।
  • 2006, कलर्स टीवी का रियलिटी शो ‘बिग बॉस 1’ में कंटेस्टेंट के रूप में हिस्सा लिया।
  • 2007, स्टार प्लस का डांस रियलिटी शो ‘नच बलिए 3’ में कंटेस्टेंट के रूप में हिस्सा लिया।
  • 2008, 9एक्स का शो ‘कभी कभी प्यार कभी कभी यार’ में कंटेस्टेंट के रूप में हिस्सा लिया।
  • 2009, सोनी टीवी के शो ‘इस जंगल से मुझे बचाओ’ में कंटेस्टेंट के रूप में हिस्सा लिया।
  • 2010, इमेजिन टीवी के शो ‘दिल जीतेगी देसी गर्ल’ में कंटेस्टेंट के रूप में हिस्सा लिया।
  • 2010, इमेजिन टीवी के शो ‘मीठी चूरी नंबर 1’ में कंटेस्टेंट के रूप में हिस्सा लिया।
  • 2011, कलर्स टीवी के सीरियल ‘फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी 4’ में कंटेस्टेंट के रूप में हिस्सा लिया।
  • 2011, बिंदास के शो ‘लव लॉकअप’ में कंटेस्टेंट के रूप में हिस्सा लिया।
  • 2011, चैनल वी के शो ‘स्टील यॉर गर्लफ्रेंड 1’ को होस्ट बनी।
  • 2012, चैनल वी के शो ‘स्टील यॉर गर्लफ्रेंड 2’ को होस्ट बनी।
  • 2013, लाइफ ओके के सीरियल ‘हम ने ली है-शपथ’ में ‘चीफ ऑफिसर माया’ का किरदार निभाया ।
  • 2015 – 16 स्टार प्लस के सीरियल ‘सिया के राम’ में ‘तड़का’ का किरदार निभाया ।
  • 2018, एएलटी बालाजी के सीरीज ‘फोरप्ले’ में कुछ समय के लिए काम किया था।
  • 2019 – Bigg Boss Season 13 में भी कई बार नज़र आ चुकी है।

कश्मीरा शाह के डांस और फिल्म

kashmera  shah biography in hindi
  • 1996, तेलुगु फिल्म ‘इन्टलू इल्ललु वंततिलो प्र्युरालु’ में आइटम गाना ‘पापा रो पाप’ में डांस करके लोगों का दिल जीता था।
  • 1996, तेलुगु फिल्म ‘रामुडोचडू’ में आइटम गाने पर डांस करके धूम मचाई थी।
  • 1997, हिंदी फिल्म ‘यस बॉस’ में ‘सीमा चौधरी’ का किरदार निभाया ।
  • 1998, हिंदी फिल्म ‘प्यार तो होना ही था’ में ‘निशा’ का किरदार निभाया।
  • 1999, हिंदी फिल्म ‘दुल्हन बनू में तेरी’ में ‘डॉली ठाकुर’ का किरदार निभाया।
  • 1999, हिंदी फिल्म ‘हिंदुस्तान की कसम’ में ‘निशा’ का किरदार निभाया।
  • 2000, हिंदी फिल्म ‘दुल्हन हम ले जाएंगे’ में ‘लवली’ का किरदार निभाया।
  • 2000, हिंदी फिल्म ‘हेरा फेरी’ में ‘कबीरा’ का किरदार निभाया।
  • 2000, हिंदी फिल्म ‘जंगल’ में ‘बाली’ का किरदार निभाया।
  • 2000, हिंदी फिल्म ‘दिल पे मत ले यार’ में आइटम गाने पर डांस किया था।
  • 2000, हिंदी फिल्म ‘कुरुक्षेत्र’ में आइटम गाना ‘बंथन’ में डांस किया था।
  • 2000, हिंदी फिल्म ‘कही प्यार ना हो जाए’ में ‘नीलू’ का किरदार निभाया।
  • 2001, मल्यालम फिल्म ‘रावणप्रभु’ में आइटम गाने पर डांस किया था।
  • 2001, हिंदी फिल्म ‘ज़हरीला’ में ‘निशा’ का किरदार निभाया।
  • 2003, हिंदी फिल्म ‘जानशीन’ में ‘टीना’ का किरदार निभाया।
  • 2004, हिंदी फिल्म ‘मर्डर’ में आइटम गाने ‘दिल को हज़ार बार रोका’ में डांस किया था।
  • 2004, हिंदी फिल्म ‘इश्क क़यामत’ में ‘श्वेता’ का किरदार निभाया।
  • 2005, हिंदी फिल्म ‘रेवती’ में ‘रेवती’ का मुख्य किरदार निभाया।
  • 2006, हिंदी फिल्म ‘माय बॉलीवुड ब्राइड’ में ‘रीना खन्ना’ का किरदार निभाया।
  • 2006, हिंदी फिल्म ‘हॉलिडे’ में ‘अलीशा’ का किरदार निभाया।
  • 2007, हिंदी फिल्म ‘और पप्पू पास हो गया’ में ‘किरण चौहान’ का किरदार निभाया।
  • 2008, हिंदी फिल्म ‘चेसिंग हैप्पीनेस’ में ‘करीना’ का किरदार निभाया।
  • 2009, हिंदी फिल्म ‘वेक अप सीड’ में ‘सोनिया’ का किरदार निभाया।
  • 2010, हिंदी फिल्म ‘सिटी ऑफ गोल्ड’ में ‘ममी’ का किरदार निभाया।
  • 2010, तमिल फिल्म ‘अगम पुरम’ में अभिनय किया था।

कश्मीरा शाह (Kashmira Shah) – जीवनी | बायोग्राफी | विकिपीडिया

Real NameKashmira Shah
NicknameKashmira, Kash
ProfessionModel, Actress
Height5’7″
Weight60 Kg
Hair ColourBlack
Eye ColourDark Brown
Date of Birth2-Dec-71
Birth PlaceMumbai, Maharashtra, India
NationalityIndian
Zodiac sign/Sun signSagittarius
HometownMumbai, India
SchoolNot Known
CollegeNot Known
Educational QualificationNot Known
FatherNot Known
MotherNot Known
SisterNot Known
BrotherNot Known
Marital StatusMarried
Spouse/PartnerBrad Listermann (2002, Divorced in 2007) Krushna Abhishek (married 2013)
ChildrenSons – 2 (Surrogate)
Net WorthNot Known
SalaryNot Known
DebutFilm – Yes Boss (1996) TV- Hello Bollywood (1994)
ReligionHindu
kashmera shah

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here