Jquery Kya Hai ? ( What is Jquery In Hindi )

0
592
jquery
jquery kya hai

Hello Friends कैसे है आप लोग आज के इस article में हम जानेंगे jquery kya hai ? ,How to Use jQuery in Hindi , History of jQuery in Hindi Jquery Use करने के क्या फायदा है ?

Introduction of Jquery

Jquery kya hai : jQuery JavaScript की एक Library है. मतलब हम अपनी website पर javascript का use easily कर सकें इसलिए jquery को बनाया गया है । jQuery ने JavaScript की programming को बहुत आसान बना दिया है। jquery को सीखना भी बहुत आसान है। Web Development के field में jquery का बहुत use किया जाता है ।

Jquery से हम काफी अलग अलग effect अपनी Website में use कर सकते है , और अपनी website को काफी attractive बना सकते है। javascript में क्या होता मैं आपको clear करती हूँ , javascript में काफी लंबे लबें code हमे लिखने पड़ते है , जिससे हमारा काफी time और space use होता है but Jquery के help से हम single line के code से अपना time और space बचा सकते है।

Jquery क्या है ? ( What is Jquery in Hindi )

jQuery javascript की एक lightweight library है , जिसमे हम कम code लिख कर ही , जावास्क्रिप्ट लाइब्रेरी का use कर सकते है। JQuery का बनाने का उद्देश्य ही यही है कि आप उसे अपनी वेबसाइट पर जावास्क्रिप्ट का उपयोग आसानी से कर पाएं।

jQuery बहुत सारे common task करता है जिनको complete करने के लिये हमको जावास्क्रिप्ट कोड की लंबी लंबी कई लाइनों की जरूरत होती है, jquery उन्हें उन तरीकों में wrap करती है जिन्हें हम कोड की एक line के help के साथ ही कॉल कर सकते हैं।

अगर आपको jquery सीखनी है तो इससे पहले आपको कुछ और चीज़ों बारे में भी knowledge चाहिए |

  • HTML
  • CSS
  • JavaScript

The jQuery library contains the following features :

  • HTML/DOM manipulation
  • CSS manipulation
  • HTML event methods
  • Effects and animations
  • AJAX
  • Utilities
  • JSON Parsing
  • Extensibility Through Plug-ins
  • Cross Browser Support
  • Large Library

jQuery use करने के फायदे :

अगर आप jQuery का use करना चाहते हैं तो आपको इससे बहुत से benefits मिलेंगे :

  • समझना और Use करना बहुत आसान है : jQuery का सबसे बड़ा benefit यह है की इसका जो syntax है वो बहुत ही easy है जिसकी वजह से इसको सीखना और use करना आसान हो जाता है।
  • Cross browser compatibility : अगर किसी web designer के लिए कोई सबसे बड़ी problem है तो वो ये है की वह जो Web Page design कर रहा है वह सभी browsers में एक जैसा show होगा या नही| लेकिन अगर आप jQuery का use करते है तो आपको इसकी चिंता करने की बिल्कुल जरूरत नही है क्योंकी इसको बनाने वाली team ने इसके cross browser compatibility को ध्यान में रखकर ही इसको बनाया है।
  • Large library : Internet पर आपको कई सारे plugins मिल जायेंगे जिनका use करके आप jQuery के features को और भी extend कर सकते हैं।
  • Speed : काम में Speed का होना बहुत ही मायने रखता है अगर आप Javascript पर काम या coding करते हैं तो आपको कई lines के code लिखने पड़ते होंगे जबकि jQuery की help से आप यह काम कुछ ही lines के code से भी कर सकते हैं।
  • Ajax support : आप अपनी वेबसाइट पर बहुत easily से jQuery के साथ Ajax के features का भी use कर सकते हैं।
  • Free : इसके लिए आपको किसी को भी कुछ भी पैसे चुकाने की जरूरत नही है और ना ही किसी को कुछ pay करना है , यह बिलकुल ही free और open source है।

इन्हें भी देखें –

jQuery का इस्तेमाल कैसे करें? ( How to Use jQuery in Hindi )

jQuery जावास्क्रिप्ट की एक लाइब्रेरी है, इसे 2006 में जॉन राइजिंग ने develop किया था, वेब डिजाइनिंग में भी (Web Designing) में jQuery को use किया जाता है, jQuery का use करके हम अपनी website में एनीमेशन (Animation) भी लगा सकते मतलब jquery को use करके हम अपनी site को बहुत attractive और effective बना सकते है, jQuery का use करके AJAX को भी implement किया जाता है। jQuery जावास्क्रिप्ट की एक लाइब्रेरी है, इसलिए इसका use करने के लिए एक प्री-डिफाइन लाइब्रेरी (Pre-Define Library) है जिसका use केवल jQuery के through किया जाता है। इन लाइब्रेरी का use हम 2 तरीके से कर सकते हैं :

  • Local Path : सबसे पहला तरीका है, jQuery library को jquery.com से download । इसका मतलब ये है कि आप इसे लोकल कंप्यूटर (Local Computer) पर डाउनलोड (Download) कर के use कर सकते हैं और इसे डाउनलोड करने के steps , ( Process) ये है।

Downloading of jQuery

  • Download the jQuery library from jQuery.com
  • Include jQuery from a CDN

Download Jquery Library

jQuery को हम दो तरीके से download कर सकते हैं :

  • Production Version
  • Development Version

Production Version : ये jQuery का compressed download version होता है, इसका use हम तब करते है जब हमारी website live platform में होती है ।

Development Version : यह jQuery का वो version है जिसको हम testing और development के लिए भी use किया करते हैं। ये वाला version uncompressed और readable code होता है। jQuery की library एक single JavaScript file में होती हैं। इस file में jQuery में code होता है। HTML के अंदर jQuery file के path को tag के अंदर लिखते है। आप इन दोनों version को ही jQuery.com से download कर सकते है ।

<head>
<script src="jquery-3.5.1.min.js"></script>
</head>

jQuery CDN

यदि आप स्वयं jQuery को डाउनलोड और होस्ट नहीं करना चाहते हैं, तो आप इसे CDN ( Content Delivery Network ) से शामिल कर सकते हैं।

Google CDN:

<head>
<script src="https://ajax.googleapis.com/ajax/libs/jquery/3.5.1/jquery.min.js"></script>
</head>

jQuery का इतिहास (History of jQuery in Hindi)

jQuery को पहली बार जनवरी 2006 में BarCamp NYC में John Resig ने रिलीज़ किया था। इससे पहले यह Timmy Wilson के direction में डेवलपर्स की एक टीम के through मैनेज किया जाता था । जॉन रेजिग, जावास्क्रिप्ट को इसको html tag से अलग करना चाहते थे, जिससे की कोड सही ढंग से दिखाई दे और समझने में आसान हो सके । इसीलिये जब उन्होंने उनके जावास्क्रिप्ट लाइब्रेरी पर काम शुरू किया जिसके कारण “jQuery ” का विकास हुआ |

History of jQuery Version

  • jQuery 1.0 – 26, August, 2006
  • jQuery 1.1 – 14, January,2007
  • jQuery 1.2 – 10, September, 2007
  • jQuery 1.3 – 14, January, 2009
  • jQuery 1.4 – 14, January, 2010
  • jQuery 1.5 – 31, January, 2011
  • jQuery 1.6 – 3, May, 2011
  • jQuery 1.7 – 3, November, 2011
  • jQuery 1.8 – 9, August, 2012
  • jQuery 1.9 – 15, January, 2013
  • jQuery 1.10 – 24, May, 2013
  • jQuery 1.11 – 24, January, 2014
  • jQuery 2.0 – 18, April, 2013
  • jQuery 2.1 – 24, January, 2014
  • jQuery 2.2 – January 8, 2016
  • jQuery 3.0 – June 9, 2016
  • jQuery 3.1 – July 7, 2016
  • jQuery 3.2 – March 16, 2017
  • jQuery 3.3 – January 19, 2018

आपने क्या जाना ?

इस लेख के जरिये आपने जाना कि jQuery Kya Hai ? और jQuery use करने के क्या फायदे है , jQuery का इस्तेमाल कैसे करें ? Downloading of jQuery हमने आपको with example देके समझाने की कोशिश की है | उम्मीद है यह लेख आपके लिए helpful रहा होगा । अगर आपको मन में jQuery से Related किसी भी तरह के कोई भी question है तो आप हमें नीचे comment कर पूछ सकते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here