Internet Cookies Kya Hai? – What is Internet Cookies in Hindi : – Hello Friends आज इस आर्टिकल में हम आपको Cookies यानि की कहने का मतलब है Internet Cookies के बारे में बताने जा रहे है। बता दे की Cookies का Use Users की Information को Store करने के लिए किया जाता है।
Normally जब भी कोई User किसी Website पर Visit करने जाता है तो Web Server के Pass उससे Related कोई भी जानकारी नहीं होती है पर Cookies की मदद से Information Store की जा सकती है।
तो चलिए जानते है की Internet Cookies Kya Hai?
Internet Cookies क्या है? – What is Internet Cookies in Hindi
देखा जाये तो Cookie Normally एक Text File की तरह होती है। किसी भी Website पर जब कोई User Visit करता है तो उस Web Page की Information Text File के रूप में Cookies Save कर लेता है।
इस Information को Users के System से ही Save किया जाता है। Future में जब कभी भी Users उस Website या Web Page के लिए Request करते है तो Users की Request को Send करने के साथ उस Users की Cookie भी Webserver को Send की जाती है।
इस तरह से Web Server को उस User की Information Easily मिल जाती है। Webserver को उसी Information के Based पर User की Preferences का पता चलता है।
इन्हे भी पढ़े : –
- Database kya Hai? – What is Database In Hindi – Types of Database In Hindi
- Search Engine Kya Hai? – What is Search Engine In Hindi
- Blogger में Domain कैसे Add करें? Godaddy डोमेन को ब्लॉगर से कैसे जोड़ें?
- IP Address Kya Hai? – What is IP Address In Hindi? – Types of IP Address
Cookies कैसे काम करती है? – How Cookies Work?
मान लीजिये आप अपने Computer या Mobile पर amazon.com की Website Open करते रहते है तो आपने वहाँ से Online Shopping भी की होगी। आपने amazon.com से क्या-क्या सामान लिया है और क्या-क्या सामान देखा है उससे Related amazon.com एक File Ready कर लेता है।
और उसके बाद फिर Internet Browser की Catch Memory में जा के Store हो जाती है और जब Next Time आप उस Site पर जाते है तो उसी Product से Related Product आपको Show करेगा जो आपने पहले कभी लिया होगा। और ये आपकी User Id भी Save कर लेता है। Cookies का Main काम Website की Last और Recent History को सामने लेके आना होता है।
Types of Cookies In Hindi
Cookies वैसे कई तरह की होती है और सब अलग अलग तरह से काम करती है –
- सेशन कुकीज ( Session Cookies )
- परसिस्टेंट कुकीज ( Persistent Cookies )
- सिक्योर कुकीज ( Secure Cookies )
- एचटीटीपी ओनली कुकीज ( HTTP Only Cookies )
Session Cookies
Session Cookies वो Cookies होती है जो Current Browser Session के Duration तक ही रहती है। Browser Session तब तक काम करता है , जब तक User Browser को Close नहीं करता है। एक बार अगर Browser Close हो जाये तो Session भी Close हो जाता है , और Cookies भी Remove हो जाती है।
Persistent Cookies
एक Persistent Cookies एक Data File के जैसे होता है , जिससे Users की Preferences, Settings और Future Trips की Information का पता लगाया जाता है।
Secure Cookies
Secure Cookies वो Cookies होती है जो HTTP / HTTPS से जुड़ कर काम करती है। इस तरह की Cookies का Use सिर्फ HTTP Requests करने के लिए किया जाता है।
कुकीज़ को कैसे डिलीट करें?
कुकीज़ को आसानी से Disabled या Delete किया जा सकता है और इसे हर इंटरनेट ब्राउज़र में Disabled या Delete करने का तरीका अलग है।
Chrome
Step 1 : – सबसे पहले आपको अपने ब्राउज़र के टूलबार के ऊपरी right hand side की और , Chrome Icon पर क्लिक करें.
Step 2 : – उसके बाद आपको सेटिंग्स पर क्लिक करना है।
Step 3 : – उसके बाद अब नीचे थोड़ा स्क्रॉल करे और Show Advanced Settings पर क्लिक करें.
Step 4 : – अब Privacy के अंदर आपको Content Settings Show होगा उस पर क्लिक करें.
Step 5 : – अब कुकीज़ के अंदर आपको All Cookies and Site Data Show होगा।
Step 6 : – अब आपको अपने सभी कुकीज़ की सारी List Show हो जाएगी। अगर आपको अपनी सारी Cookies डिलीट करनी है तो आप REMOVE ALL पर क्लिक कर सकते हैं या आप किसी Special वेबसाइट को Select करके उस साइट से अपने कुकीज़ को डिलीट कर सकते हैं.
Internet Explorer
Internet Explorer में Cookies को Delete करने के लिए आप इन सभी Steps का Use कर सकते है।

Step 1 : – Start बटन पर जाये।
Step 2 : – उसके बाद Control Panel पर Click करे।
Step 3 : – उसके बाद Double Click Internet वाले Option पर क्लिक करें।
Step 4 : – उसके बाद जनरल टैब के अंदर आप Delete Temporary Files, History, Cookies, Saved Passwords… Click कर सकते है।
Step 5 : – अब आपको Delete Browsing History Dialog Box Show होगा और Cookies Checkbox पर Click कर ले।
Step 6 : – अब डायलॉग बॉक्स के नीचे दिए गए डिलीट बटन पर क्लिक करें.
Step 7 : – अब ये आपको Internet Properties Dialog Box में वापस ले जायेगा फिर आप OK पर क्लिक करें.
Conclusion
इस आर्टिकल में हमने आपको Internet Cookies के बारे में बताया है। उसके साथ साथ Internet Cookies कैसे काम करती है।और किस तरह से इसको Delete किया जाता है। उम्मीद है आपको ये आर्टिकल पसंद आया होगा। Internet Cookies से जुड़ा कोई भी सवाल आपके मन में है तो आप हमे Comment करके पूछ सकते है।