Html Tag | Html Tag क्या है ? | Types Of Tags | Tag को कैसे use करें ?

0
882
html tag
html tag

Hello दोस्तों इस article में हम आपको html tag के बारे मे बताएंगे । html tag क्या होते हैं , कैसे use किये जाते है। कितने types की html tag होते है। ये सब हम आपको एक article में ही समझाने की कोशिश करेंगे । तो चलिए जानते है html tag के बारे में।

Html Tag kya Hai ?

एक HTML पेज को HTML Tags की help से ही create और Define किया जाता है. एक HTML File को HTML Tags से ही create किया जाता है । HTML Tag एक simple word है. जो Angular Brackets (< >) के अंदर होता है. इस तरह से एक simple word और Angular Brackets से एक HTML Tag को create करना होता है । चलिए आपको कुछ example के through समझाने की कोशिश करते हैं।

Html Tag Example 1

एक simple word है. HTML page में paragraph बनाने के लिए Tag का use किया जाता है. अगर आपको अपने html page में कोई paragraph add करना है तो आप tag का use करोगे। p tag को angular bracket के अंदर लिखा जाता है।

paragraph tag

Html Tag Example 2

Html language मे headings के लिए 6 tag दिये गये हैं। h1 , h2 , h3 , h4 , h5 , h6

html-headings

इन सारी headings के अलग अलग size होते हैं आप कोई भी tag का use करके अपने page में heading डाल सकते हैं। <h1> भी एक simple tag है. अपने page में heading बनाने के लिए <h1> Tag का use किया जाता है. H1 tag को angular bracket के अंदर लिखा जाता है।

Html Tag Example 3

Text को Bold यानि highlight करने के लिए Bold Tag का use किया जाता है. Text को Bold बनाने के लिए Bold word का केवल B को Use किया जाता है. b tag को angular bracket के अंदर लिखा जाता है।

Types of Tags

  •  Paired Tags
  •  Unpaired Tags

Paired Tags

Paired tag वो tag होते है। जिनके opening व closing दोनों tags होते है। Opening tag मतलब जिसे <head> , <p> , <h1> से define किया जाता है। और Closing tag को angular brackets के अंदर slash (/) लगाकर ( ) define किया जाता है।

for example

<head>Bloom Tutorial </head>

Html tag – <html></html>
Title tag – <title></title>
Body tag – <body></body>
Heading tag – <h1></h1>
Paragraph tag – <p></p>
Bold tag – <b></b>
Italic tag – <i></i>

Unpaired Tags

ये tags paired नही Single होते है इनका कोई opening व closing tag नही होता है। Web pages create करते Time ऐसे tags का use बहुत कम ही होता है। 

Unpaired tags Example

  • Image Tag – <img>
  • Horizontal Line Tag – <hr>
  • Break In Line – <br>

Tag को कैसे use करें ?

मान लीजिए मुझे Bloom Tutorial को highlight करना है तो मैं Bloom Tutorial को Bloom Tutorial के अंदर लिखूँगी ओर tag को close कर दूँगी। tag use करने के बाद text bold हो जायेगा , जैसे कि आप नीचे image में देख सकते हैं।

Syntax – Syntax of an HTML Tag
  • Opening Tag
  • Text
  • Closing Tag

Opening Tag

Opening Tag को मतलब है tag को start करना । Start Tag का ये काम होता है कि वो browser और text editior को ये बताता है कि अब ये Rule Define होने जा रहा है. ताकि ब्राउजर उस Tag को सही तरह से Read कर पाये. Opening Tag को इस तरह से लिखा जाता है|

Text वह Information होती है; जो Webpage में लिखनी होती है. आप जो content या information अपने Users को बताना चाहते है. वह Text यहाँ पर लिखा जाता है. Text लिखने के बाद Syntax कुछ इस तरह से दिखाई देता है.

html tag opening

Closing Tag

Closing Tag का मतलब है tag को End करना। End Tag से ब्राउजर को Opening Tag के through Define Rule की ending के बारे में पता चलता है . ये तीन Elements मिलकर एक HTML Tag के Syntax को बनाते है. इन्हे एक साथ इस कुछ इस तरह लिखा जाता है. ये एक HTML Tag का पूरा Syntax है.

syntax of html tag

आपने क्या सीखा ?

इस article में हमने आपको HTML Tags के बारे में समझाने की कोशिश की है. आपने जाना कि HTML Tag क्या है ? HTML Tags के different types की information भी इस article में दी है. इसके अलावा HTML Tags का Syntax भी Define किया है. हमे आशा है कि यह article आपके लिए उपयोगी साबित होगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here