HTML Me Emojis Kaise Banaye? | HTML Emojis Kya Hai? | HTML Emojis In Hindi

0
395
html emojis in hindi
html emojis in hindi

HTML Me Emojis Kaise Banaye? | HTML Emojis Kya Hai? | HTML Emojis In Hindi

आज कल Call से ज्यादा लोग Messages पर बात करना पसंद करते है , क्योँकि आज कल लोगों के पास Call पर बात करने का समय नहीं होता है। और जब मैसेज पर बात होती है तो लोग अपने Expressions को Emojis के Through Show करते है।

आज हम आपको इस आर्टिकल में HTML Emojis के बारे में बताएंगे। आज हम आपको इस आर्टिकल में HTML Emojis के बारे में बताएंगे। तो चलिए अब जानते है की कैसे HTML से Emojis बनाये ? HTML Me Emojis Kaise Banaye?

What are HTML Emojis? HTML Emojis क्या होते हैं?

अगर आपने कभी Emojis का Use किया है तो आपने देखा होगा वो कुछ कुछ Images और Icons की तरह लगते है , पर ऐसा बिलकुल नहीं होता है। हम Emojis का Use अक्सर करते है पर क्या आपने सोचा है की कैसे बनते है ? आज हम आपको इस आर्टिकल के जरिये यही बताने वाले है ,पर उससे पहले ये जान लेते है की Emojis होते क्या है ?

HTML Emojis लगभग Letters और Characters की तरह ही होते हैं। जिनको UTF- 8 के Through इन Characters को Define किया जाता है। UTF- 8 दुनिया में के लगभग हर Characters और Symbols को Cover करने का काम करता है।

The HTML charset Attribute

HTML में Charset Attribute का Use होता है ये इसलिए किया जाता है, ताकि Web Browser को ये पता चल जाये की आप कौन सा Character Set को Use कर रहे हैं। और HTML Page को बिना किसी Error के Display कर सके। Charset Attribute को Tag में Use करते है। Meta Tag में Charset को कुछ इस तरह define किया जाता है:

<meta charset= "UTF-8">

UTF- 8 Characters

अगर बात जाये UTF-8 characters की तो हर Characters को हम Keyword के जरिये Type नहीं पाते है और न ही कर सकते है। इसके लिए हम Entity Numbers का Use करते है। For Example अगर आपको A, B और C को Entity Numbers से Display कराना है तो ये आप Easily कर सकते है।जैसे की आप A को 65 entity numbers से define करवा सकते है।

B को 66 Entity Numbers से Define किया जाता है। और C को 67 Entity Numbers से Define किया जाता है।

<!DOCTYPE html>
 <html> 
<head> 
<title>UTF-8 Characters</title>
 </head>
 <body> 
<p>This is A B C</p>
 <p>This is also &#65; &#66; &#67; </p>
 </body> 
</html>
emojis html

HTML Emojis Characters

अगर आपको HTML Emojis का Use करना है तो उसके लिए UTF- 8 Alphabet का Use किया जाता है। तो चलिए एक Example से समझते है :-

<!DOCTYPE html> 
<html> 
<head> 
<title>HTML Emojis</title>
 </head> 
<body> <p style="font-size: 58px"> &#128514; &#128151; &#9200; &#9203; &#8986; &#9748; &#9918; &#9925; &#9981; &#9992; </p> 
</body> 
</html>
html emojis in hindi

Conclusion

इस Tutorial में, हमने आपको बताया है HTML Emojis क्या है? इनको कैसे Use किया जाता है ? उम्मीद है यह लेख आपके लिए Helpful रहा होगा । अगर आपको मन में HTML से Related किसी भी तरह के कोई भी Question है तो आप हमें नीचे Comment कर पूछ सकते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here