HTML क्या है – What is HTML in Hindi? and Features of HTML in Hindi?

0
1046
HTML kya hai | what is html in hindi
HTML kya hai | what is html in hindi

Hello friends ! कैसे है आप लोग ? Welcome to bloomtutorial.com : इस ब्लॉग के जरिये हम जानेगे HTML क्या है ? कैसे काम करता है ? मै आपको बहुत Easy Way मे Explain करने की कोशिश करुँगी | तो चालिये जानते है HTML के बारे मे | HTML Other Computer Language के मुकाबला बहुत Easy है ,आप HTML को कुछ दिनों मे सिख सकते है |

HTML क्या है ?

HTML की Full Form है HYPERTEXT MARKUP LANGUAGE .

HTML :- HTML एक HYPERTEXT MARKUP LANGUAGE है जिसको Web Documents Create करने के लिए बनाया गया है | तो सबसे पहले हम इसकी Full Form के बारे मे जानेगे:-

HYPERTEXT :- HYPERTEXT एक text होता है जो other text के link को include करके रखता है | ये Electronic Text होता है , जो की Other Electronic Documents से Linked रहता है और Clickable होता है | Hypertext एक Text Based Information है |

MARKUP :- HTML Documents Create करने के लिए HTML Tag का use किया जाता है | मान लीजिये मै कोई Title डालना चाहती हूँ अपने Web Page मे bloomtutorial तो अभी ये आपको straight show हो रहा है |

अब मैं इसको Italic कर दिया मतलब तिरछा कर दिया | इस पुरे process को markup कहते है |

LANGUAGE :- HTML एक Computer Language है | इसमें Web Documents Create के लिए Code Language का Use किया जाता है , जिनको हम Tags कहते है | HTML का एक Syntax होता है |Tag आप कोई भी Use कर सकते है |

चलिए अब बात करते है HTML के कुछ FEATURRES के बारे मे :-

HTML FEATURES :

  • ये Easy और Simple Language है जिसको Easily सीखा जा सकता है |
  • ये Platform Independent Language है |
  • ये Web Pages मे Videos , Audio , Image etc Add करके Web Page को Attractive बनाता है |
  • इसमें Already काफी सारे Tag दिए गयें है |

HTML का Use कैसे होता है ?

HTML का Use Web Pages Create करने के लिए किया जाता है | इसके लिए आपको एक Text -Editor की जरूरत पड़ेगी जैसे Notepad , Notepad ++ , Atom , Bracket जिसमे HTML Code को लिखा जाता है | और Second आपको एक Browser चाहिए होगा जिस पर अपने Web Pages को देख पाएंगे | HTML मे काफी सारे TAG दिए गए है जैसे Graphics , Font-Size , Font -Weight , Line -Height और Colors . HTML Code को लिखने क बाद आपको अपने documents को Save करना होता है जैसे :- home.html या index.html और ये .html लिखना Compulsory होता है तभी आप अपने Documents को Browser मे देख सकते है Otherwise नहीं |

HTML Versions :-

  • HTML का पहला Version 1991 में आया था जो की केवल HTML से represent किया जाता था|
  • HTML का दूसरा Version 1995 में आया जो की HTML 2.0 से represent किया जाने लगा|
  • इसका तीसरा Version 1997 में आया जिसे HTML 3.2 से represent किया जाने लगा|
  • चौथा Version 1999 में आया जिसे HTML 4.01 से Represent किया जाता था|
  • इसके बाद XHTML नाम से एक Version आया जिसमें XML और HTML का Combination था| यह Version 2000 में आया था|
  • अभी सबसे लेटेस्ट Version HTML 5 है जो की 2014 में आया था|

HTML history in hindi :-

अगर आप HTML सिख रहे है तो आप को HTML की history के बारे मे पता होना चाहिए ,तो चलिए HTML की History के बारे मे थोड़ा सा जान लेते है :- html का Development 90 के दशक मे हुआ था और अभी भी Continue है | सबसे पहले html का Use Tim Berners-Lee ने किया था |

हमने क्या सीखा ?

इस Blog मे हमने जाना कि html क्या होता है ? इसकी Full Form क्या है ? और Features of html और कैसे html का use किया जाता है | मुझे उम्मीद है ये blog आपके लिए काफी Useful होगा और अगर आपको html से Related कोई भी Question हो तो आप Comment करके पूछ सकते है |और अगर आप कोई Suggestions देना चाहते है तो भी आप Comment करके बता सकते है |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here