HTML Editor Kya Hai? | 7 Best Free HTML Editors Name In Hindi : – Hello Friends आज इस आर्टिकल में हम आपको HTML code editor के बारे में बताने वाले है और साथ ही 7 Best Free HTML Editors के नाम भी बताने वाले है।
HTML Code Editor एक Web designer और developer के लिए बहुत ही Useful और important tool होता है , इसके बिना इन दोनों का काम कर पाना बेहद ही मुश्किल है।
बहुत से लोग अभी भी Website बनाने के लिए windows notepad का Use करते है , लेकिन इसमें Codes को Manage करना बहुत मुश्किल है।
Codes को सही से Manage करने के लिए HTML editor की जरूरत होती है , जिसकी Help से हम आसानी से अपने Website के Pages के Codes को Easily Manage कर सकते है।
Internet पर आपने वैसे बहुत से code editors देखे होंगे। कुछ Editors ऐसे भी होते है जिनके लिए पैसे देने पड़ते है। लेकिन आप चिंता मत कीजिये आज हम आपको 7 best free HTML editors के कुछ नाम बताने वाले है , जिनका Use करके आप अपने काम और Easy बना सकते है।
तो चलिए जानते है HTML Editor Kya Hai?
What is HTML Editor in Hindi – एचटीएमएल एडिटर क्या है?
HTML Editor एक तरह का सॉफ्टवेयर या टूल है जिसकी Help से हम HTML Codes को आसानी से लिख पाते है। ये एक Simple Software है Notepad या Text Editor की तरह होता है।
HTML Codes को लिखने के लिए बहुत से Code Editor बनाये गए है क्यूंकि वेबसाईट या किसी वेब डॉक्यूमेंट को Create करने के लिए हमको HTML Code लिखना पड़ता है। HTML Editor इसलिए बनाये गए है क्यूँकि ये हमें बहुत से Features Provide करते है।
Types Of HTML Editor – एचटीएमएल एडिटर के प्रकार
Text-based Editors
ये Editor Simple Notepad की तरह होते है , जिसमे Syntax Highlighter होते है और Auto Correction जैसे Featured Provide होते है। इनका Interface बहुत ही Simple होता है और साथ ही ये बहुत Light Weight होते है।
WYSIWYG Editors
ये Editor Text Editor से बहुत ही Advanced होते है। WYSIWYG का फुल फॉर्म “What You See is What You Get” है ये एक ऐसा Interface है जहाँ पर आप किसी Image Editor की तरह Design Create करते है और फिर बाद में वो Design HTML Code में Convert हो जाता है।
HTML Editors Advantages in Hindi – एचटीएमएल एडिटर के फायदे
- HTML Code Editor में कोड को बहुत ही जल्दी और आसानी से लिखा जा सकता है।
- इसमें कोड को Manage और Organize करना बहुत ही आसान है।
- Auto Complete Function से कोडिंग स्पीड भी बढ़ जाती है।
- इन एडिटर का Use करके आप आसानी से HTML सिख सकते है।
- WYSIWYG Editor से आसानी से बिना कोड लिखें भी काम किया जा सकता है।
7 Best free HTML editors के नाम
1. Notepad++

Notepad++ को Use करना बहुत आसान है , ये एक free और Open Source Code Editor है। इसके अंदर जितने भी Tools है वो सभी tools web designer और front end developers के लिए काफी Useful है।
Notepad++ के Features :
- Auto-completion
- Syntax Highlighter
- Line numbering
- Color coding
- Zoom in and zoom out
2. Aptana Studio

Aptana Studio एक Complete Web Development Tool में से एक है जहाँ पर हम अपने Projects को Develop करके उसकी Testing भी कर सकते हैं।
Aptana Studio Features:
- Integrated debug tool
- Free and Open Source
- Cross Platform (किसी भी OS पर चला सकते हैं)
- Ajax and Javascript libraries
- Built-in terminal
- Git integration
3. Atom Code Editor

ये Editor भी काफी अच्छा Editor है और इसका Interface भी काफी Simple और Mordern है। Code Editing Software में से ये भी एक बहुत Useful Editor है।
Atom editor के Features:
- Cross-platform editing
- Open source
- Pre-installed Themes
- Multiple panes – compare and edit code across files
- File browser
- Integration with Git and GitHub
- Smart auto-completion
4. Programmer’s Notepad

Programmer’s Notepad भी Code editing के लिए एक अच्छे Options में से एक है इसमें code को organize करना बहुत ही आसान है। इसमें दो themes होती है जिसमे से एक light और दूसरा dark होती है।
Programmer’s Notepad के Features
- Bookmarks
- Syntax highlighting
- Text Clips
- File association manager
- Regular Expression support
5. Brackets

Brackets को Adobe की तरफ से लाया गया है जो की एक Mordern , Open Source, Lightweight, Powerful Text Editor है जिसका Use Website Design और Front End Development के लिए किया जाता है।
आप इसमें HTML CSS और Javascript के साथ साथ दूसरी languages पर भी काम कर सकते है।
Brackets Editor के Features:
- इसके अंदर हमको Code को Run कर वाके Output या Preview देखने की जरुरत नहीं पड़ती है , सिर्फ एक बार Browser से कनैक्ट करना होता है और जब भी हम कोई Changes Code में करते है वो Directly Browser में Apply हो जाता है।
- Free and open source
- Cross-platform
6. SynWrite

SynWrite एक Free Text और Source code editor में से एक है। इसमें वो सभी basic features आपको देखने को मिल जायेंगे जो की एक editor में होने चाहिए।
SynWrite के features:
- Code highlighting
- Auto-completion
- Color picker
- Portable bookmarks
- File manager
- Project management
Conclusion
इस पोस्ट में हमने आपको बताया है कि HTML Editors क्या होते है ? और साथ ही 6 Best Free HTML Editors Name बताये है। हमें उम्मीद है HTML Editors से जुडी जानकारी मिल गयी होगी, अगर आपको HTML Editors को लेकर किसी भी तरह के कोई भी Question है तो आप हमें नीचे Comment कर पूछ सकते है।