HDFC Bank Se Business Loan Kaise Le | HDFC Business Loan Apply Online : – अगर आप भी अपना Business Start करना चाहते है और आपके पास पैसे की कमी हो रही है तो आज हम आपको इस आर्टकिले के जरिए बताने वाले है की इस महंगाई के दौर में अपना Business कैसे Start करे।
अब आपको ज्यादा परेशान होने की जरुरत नहीं है। आज हम आपको HDFC बैंक से लोन कैसे ले सकते है इसके बारे में पूरी जानकारी देने वाले है। आज आप जानेंगे की कैसे HDFC बैंक से बिज़नेस लोन के लिए Apply किया जाता है? इसके साथ साथ लोन लेने के बाद कितना ब्याज देना पड़ेगा ?
तो चलिए जानते है की HDFC Bank Se Business Loan Kaise Le , HDFC Business Loan Apply Online
HDFC बैंक से बिज़नेस लोन लेने के लिए कौन – कौन से Documents की जरूरत होती है ?
- पिछले 6 महीने की बैंक स्टेटमेंट
- Address Proof
- ID Proof
- Salary Proof
- CA Certified/Audited होने के बाद पिछले 2 वर्षों के लिए income, Balance Sheet और Profit & Loss account की गणना के साथ नवीनतम आईटीआर
- Continuation का प्रमाण (आईटीआर/ट्रेड लाइसेंस/स्थापना/बिक्री कर प्रमाणपत्र)
- अन्य अनिवार्य दस्तावेज [Sole Prop। घोषणा या भागीदारी विलेख की प्रमाणित प्रति, ज्ञापन की प्रमाणित सत्य प्रति और एसोसिएशन के लेख (निदेशक द्वारा प्रमाणित) और Board resolution (Original)]
HDFC बैंक से कितना बिज़नेस लोन मिल सकता है ?
HDFC बैंक से आपको 40 लाख तक का बिज़नेस लोन आसानी से मिल सकता है।
HDFC बैंक से कितने समय तक के लिए बिज़नेस लोन मिलता है ?
HDFC बैंक से लोन लेने उसको भरने के लिए लगभग 12 महीनो से लेकर 48 महीनो तक का समय दिया जाता है।
HDFC बैंक से बिज़नेस लोन लेने पर कितना ब्याज लगेगा?
HDFC बैंक से मिलने वाले लोन अमाउंट पर आपको 11.90% – 21.35% ब्याज सालाना देना होगा।
HDFC बैंक से कौन – कौन बिज़नेस लोन ले सकता है?
- आपकी उम्र कम से कम 21 साल और ज्यादा से ज्यादा 65 साल तक की होनी चाहिए।
- आपका Self-Employed होना बहुत जरूरी है।
- आपका कम से कम 40 लाख तक का turnover होना चाहिए।
- आपका कम से कम 3 साल का तक का current बिज़नेस experience और 5 साल तक का overall बिज़नेस experience होना चाहिए।
- आपकी न्यूनतम वार्षिक आय 1.5 तक लाख होनी चाहिए।
HDFC बैंक से बिज़नेस लोन कैसे लें?
- इसके लिए सबसे पहले आपको HDFC बैंक की website पर लॉगिन करना है।
- इसके बाद आपको होम लोन के Option को Select करके apply online पर क्लिक करना है।
- उसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर Fill करना है।
- उसके बाद आपको एक एप्लीकेशन को भरना है।
- उसके बाद अगर आप लोन के लिए eligibile होंगे तो लोन अमाउंट आपको आपके अकाउंट में Easily मिल जायेगा।
Conclusion
आज की इस पोस्ट हमने आपको बताया है की कैसे आप HDFC बैंक से लोन के लिए कैसे अप्लाई कर सकते है । HDFC बैंक लेने के लिए आपको कौन कौन कोन से Documents की जरुरत होगी। HDFC बैंक से आपको कितने समय के लिए लोन मिलेगा, ब्याज कितना लग सकता है और और भी बहुत कुछ हमने इस पोस्ट में बताया है। इस आर्टिकल के जरिये हमने Business लोन से जुडी जानकारी दी है। ज्यादा जानकारी के लिए आप इसकी Official Website पर पता कर सकते है।