Google AdSense Kya Hai ? | Is Par Account kaise Banaye? : Hello Friends आज के इस Article में हम आपको Google AdSense के बारे में जानकारी देंगे। आजकल हर कोई घर बैठे Online पैसा कमाना चाहता है , तो आज हम आपको एक ऐसे ही Platform के बारे में बताएंगे जहाँ से लाखों लोग आज घर बैठे पैसे कमा रहे है।
अगर आप Google AdSense के बारे में जानना चाहते है तो आपने Website या ब्लॉग का नाम भी सुना होगा। जहाँ लोग Online Blogging करते है और Google AdSense से पैसे कमाते है। Online पैसा कमाना कोई मुश्क़िल काम नहीं है , आप भी Online पैसे कमा सकते है , बस उसके लिए आपको थोड़ी ,मेहनत करनी पड़ेंगी।
अगर आप भी Website , Blogging या Youtube Channel के जरिये पैसा कमाना चाहते है तो आपको Google Adsense Kya Hai ? ये पता होना चाहिए , अगर यही नहीं पता होगा तो आप पैसे कैसे कमा Earn करोगे। इसके लिए आपको इसके बारे में पता होना चाहिए की ये क्या है ? Google Adsense कैसे काम करता है इस पर Account कैसे बनाये ?
Google AdSense क्या है ? (What is Google AdSense In Hindi)
AdSense Google का एक Product और Advertising Platform है , जिसके लिए आपको पहले AdSense के लिए Apply करना पड़ता है। Approval मिलने के बाद आप Adds को अपनी Website ये Blog पर Display करा सकते है। ये Adds Automatic Text, Image और Video में से किसी भी तरह के हो सकते है।
Google User के Search History के हिसाब से Adds Show करता है , और इन Adds पर जब कोई User Click करता है तब आपको पैसे मिलेंगे। Google Adsense से आप तरीके से पैसे कमा सकते है।
- Impressions: आपके Adds रोज कितनी बार देखे जा रहे है , उस हिसाब से आपको पैसा मिलता है, मान लीजिये हर 1000 view पर आपको $1 मिलता है।
- Clicks: आपके Adds पर जितने Click होंगे उस हिसाब से आपको पैसे मिलेंगे।
जब आपकी Site या Blog पर Adsense Approved हो जाये तब आप अपने According Adds को Set कर सकते है। आप जहाँ चाहे अपने Blog या Website में Adds को Display करा सकते है। जैसे ही आपके Blog पर Vistors बढ़ते और जब वो Adds पर Click करेंगे या Adds को देखेंगे , तो उससे आपकी Earnings Start हो जाएगी।
एक बार जब Earnings Start हो जाये और $100 हो जाये तो आप इन पैसो को direct अपने Bank Account में Transfer कर सकते है। ये Google AdSense Same YouTube पर भी इसी तरह काम करता है। कुछ लोगों को पढ़ने से ज्यादा Video देखना पसंद होता है। YouTube में Video में जो Adds Display होती है वो भी AdSense की ही होती है।
- Html Tag | Html Tag क्या है ? | Types Of Tags | Tag को कैसे use करें ?
- HTML क्या है – What is HTML in Hindi? and Features of HTML in Hindi ?
- CSS Kya Hai ? | What is CSS in Hindi | CSS का उपयोग कैसे किया जाता है ?
- CSS Selectors Kya Hai ? | CSS Selectors In Hindi ?
- HTML Attributes Kya Hote Hai? | What is HTML Attribute
- HTML Elements kya Hote hai ? | HTML Elements List
Google AdSense से क्या फायदा है ?
Internet पर Addsense के अलावा और भी कई advertisement platforms हैं, पर Mostly Adsense का Use ज्यादा किया जाता है।
- ये एक Turstful Platform है क्यूंकि इसका Use Google के According 2 Million से भी ज्यादा लोग कर रहे है।
- Publishers इसका Use बिलकुल free में कर कर सकते है।
- ये Google का एक Platform है और एक बहुत बड़ा Brand भी है।
- AdSense में Videos , Text , Image etc कई अलग अलग Types और Formats में Adds Display होती है।
- ये Payment के लिए काफी Safe और Transparent System की Facility Provide करता है।
Google Adsense में Account कैसे बनायें?
Step -1 : सबसे पहले आपको Google AdSense की Website पर जाना होगा।

Step – 2 : अगर आपकी Google पर पहले से Gmail Id या Account है तो आपको Sign In पर Click करना है , और अगर नहीं है तो आपको Sign Up Now पर Click करना है।
Step – 3 : अब आपको अपनी Website का URL डालना है और Mail Id Fill करनी है।

Step – 4 : उसके बाद Get helpful AdSense info at that email address में दो Option है Yes या No इन दोनों में से किसी एक option को आप Select कर सकते है।
Step – 5 : उसके बाद Save करके Continue पर Click करना है।
Step – 6 : Continue करने के बाद आपको Term & Condition Show होगी इसे Accept कर ले।

Continue to Adsense पर क्लिक कर दे । तो इस तरह अब आपका एडसेंस अकाउंट बन जायेगा। इसके बाद आप कुछ Important Information को Fill करके submit कर दें।
Account Create करने के कुछ दिन बाद या एक Week के बाद आपको Google की Side से एक Mail आता है , वो Mail या तो Approval के लिए आती है या फिर Reject के लिए आती है। उसमे सारी Information होती है अगर Approved हो गया है तो तो आपको AdSense मिल जायेगा।
और अगर Reject हो गया है तो Reject होने के Reason की सारी Information आपको इस एक Mail में दे दी जाएगी।
Adsense Account के लिए क्या क्या जरुरी है ?
Adsense Account के लिए आपके पास कुछ चीज़ों का बहुत Important है जैसे की :
- Google Gmail Account
- एक Blog या फिर कोई एक Website
AdSense के लिए Apply कर रहे है तो इन बातों का ध्यान दे !
- आपके Blog पर कम से कम 20 Quality Articles होने चाहिए।
- हमेशा Unique और Quality Content Publish करे।
- Google की Publisher Policies के According Content Publish करे।
Google AdSense काम कैसे करता है?
Ads जो Sites में डालते है , उन्हें Publisher बोलते है , और जिसका ads हमे दिखता है उसे Advertiser कहते है। जैसे मान लीजिये आप के Blog पर किसी Company का ads दिखा रहा है, तो वो एक Advertiser होता है।
जो भी लोग अपने Phone , Laptop या कभी भी Google पर कुछ Search करते है , तो Google Adsense उनकी Search History को ध्यान में रखते हुए Ads Show करता है। सभी Company और Products के Keywords होते है।
Keywords उनको बोलते है जिन्हे लोग Google पर Type करके Search करते है। जैसे मान लीजिये आप Beauty Products Search करते है तो आपको Beauty Products से Related Ads Show होंगी। AdSense आपको आपके Interest के हिसाब से Related ads Show करता है। वो आपकी Search History के हिसाब से ads Show करता है।
Conclusion
इस लेख के जरिये आपने जाना कि Google AdSense क्या होता है ? इस पर कैसे Account बनाते है , क्या क्या जरूरी है Account Create करने के लिए। साथ में ये भी बताया है की ये कैसे काम करता है। उम्मीद है यह लेख आपके लिए Helpful रहा होगा । अगर आपको मन में Google AdSense से Related किसी भी तरह के कोई भी Question है तो आप हमें नीचे Comment कर पूछ सकते है।