Dhanteras Wishes in Hindi

यह धनतेरस इतना खास हो ,
घर आपके लक्ष्मी का वास हो ,
दूर ना हो कोई सब आपके पास हो ,
शुभ धनतेरस

धन की ज्योत का प्रकाश , पुलकित धरती , जगमग आकाश ,
आज ये प्रार्थना है , आपके लिए खास ,
धनतेरस के शुभ दिन , पूरी हो हर आस ||
हैप्पी धनतेरस

धन्य-धान्य हो अब के बरस ,
लक्ष्मी की हो बौछार ,
प्यार भरा हो घर संसार ,
ऐसा हो आपका धनतेरस का त्यौहार

आप सभी को धनतेरस की हार्दिक सुभकामनायें
रोशनी और ख़ुशी के इस पावन पर्व पर
ईश्वर आपकी सारी मनोकामनाएं पूरी करे ,
और घर में सुख समर्धि बरसाए ,
शुभ धनतेरस