Data Types In C Programming In Hindi – What is Data Types in C in Hindi :- Hello Friends ! आज के इस आर्टिकल में हम आपको C Language में Data Types की बात करने जा रहे है। हम आपको Data Types के बारे में पूरी जानकारी देने की कोशिश करेंगे।
तो चलिए Data Types के बारे में विस्तार से जानते है की Data Types In C Programming In Hindi – What is Data Types in C in Hindi , Data Types क्या है ?
Data Types क्या है? – What is Data Types in C in Hindi
C Language में Data और Information को Store करने के लिए Variable बनाये जाते है और उस Variable को Declare करते Time ये भी Declare करने की जरुरत होती है की वो Variable किस तरह का Data Store कर सकता है।
Int, Char, Float, Double ये कुछ Data Types होते है , और इन Data Types को देखने से ये पता चल जाता है की किस तरह की Value Variable में Store हो सकती है।
चलिए आपको बताते है कौन से Data Types में कौन सी Value Store करा सकते है। जैसे मान लीजिये आपको int डेटा टाइप से बने वेरिएबल में Value Store करानी है तो इसमें हम Integer Value को Store को करते है।
Variable Declare करते Time उसका Data Types इसलिए Declare किया जाता है क्योँकि जब Compiler उस Source Code को Compile करके Machine Code में Convert करता है तो उस Time Compiler उस Data Types के According उस Variable को Ram में Memory Allocate करता है।
Example of Data Types in C
//Example of Data Types in C
#include<stdio.h>
int main()
{
int x = 14;
char ch = 'a';
float f1 = 25.7;
printf(" x = %d, ch = %c, f1 = %f ",x,ch,f1);
return (0);
}
Output – :
x = 14, ch = a, f1 = 25.700001
Different C Data Types – Types of Data Types In C Language
C Language 3 तरह के Data Types को सपोर्ट करता है इन्हे ही Primitive Types भी बोला जाता है।
- integer
- int
- short int
- long int
- singed int
- unsigned int
- floating point
- float
- double
- character
- char
Integer
Integer types का Use बिना Decimal यानि की किसी भी Whole Number को Store करने के लिए किया जाता है। Integer Types Mainly 5 तरह के होते है। ये सभी Whole Number को Store कराते है बस थोड़ा Memory Size और Range के Based पर इनको Categories में रखा गया है।
Data type | Size(bytes) | Range |
Int | 2 | -32768 se 32767 |
Short int | 1 | -128 se 127 |
Long int | 4 | -2147,483648 se 2147,483647 |
Signed int | 2 | -32768 se -32767 |
Unsigned int | 2 | 0 se -65535 |
Floating point
Floating Point के Data Types का Use Decimal Numbers को Define करने के लिए किया जाता है। Floating Point के Data Types दो तरह के होते है इनको भी इनके Size और Range के Based पर Categories किया गया है।
Data types | Size(bytes) | Range |
Float | 4 | 3.4E-38 se 3.4E+38 |
double | 8 | 1.7E-308 se 1.7E+308 |
Character
Character Type एक Character को स्टोर करने के लिए Use किया जाता है इसको 2 Categories में Divide किया गया है।
Data type | Size(bytes) | Range |
Char | 1 | -128 se 127 |
Unsigned char | 1 | 0 se 255 |
Void type
- Void Type का Use ऐसे Situation में किया जाता है जब किसी Value के बारे में आपके पास कोई जानकारी न हो।
- अगर आप Function की कोई Value को return नहीं करते है तो उसके लिए आप उसके Return Types के void को Define करते है।
- अगर आपको ये नहीं पता है की Pointer Variable किस टाइप के Variable को Point कर सकता है तो आप उसके टाइप void को Declare कर सकते है और इसके बाद आप Void Pointer से किसी भी Variable को Point कर सकते है।
Conclusion
इस आर्टिकल में हमने आपको C Language में Data Types के बारे में बताये। उसके साथ साथ Data Types कितने तरह के होते है ? उम्मीद है आपको ये आर्टिकल पसंद आया होगा। C Language से जुड़ा कोई भी सवाल आपके मन में है तो आप हमे Comment करके पूछ सकते है।