CMS Kya Hai? Content Management System In Hindi : – आज कल हर को अपनी Website Create करना चाहता है या फिर बनवाना चाहता है , ऐसे में कई लोग चाहते होते है की Website का Full Control उनके हाथो में होना चाहिए इसलिए Dynamic Website बनायीं जाती है।
और हर Dynamic Website के पीछे एक CMS जरुर जुड़ा होता है। आज कल बहुत से लोग Blogging से जुड़ने लगे है , लेकिन उनमे से कई लोगों को CMS के बारे में नहीं पता होता। अगर आप भी अपनी कोई Website या Blog Start करने जा रहे है तो आपको CMS के बारे में जरूर जानना चाहिए।
बिना CMS के Website को बनाना बहुत मुश्किल सा है और समय भी काफी लगता है। क्यूंकि हर एक चीज़ के लिए Coding खुद से करनी पड़ती है।
Content Management System ने Website Development को बहुत ही सरल बना दिया है। इसकी Help से आप कुछ ही मिंटो में एक अच्छी सी Website बना कर तैयार कर सकते है।
तो चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते है की CMS Kya Hai? Content Management System In Hindi
CMS क्या है? (What is Content Management System in Hindi?)

CMS का full form होती है Content Management System, ये एक तरह का Software है जिससे वेबसाइट के Content को बिना किसी Special Technical knowledge के Create, Update या Easily Manage किया जा सकता है।
ये तो आप जानते है की एक वेबसाइट को बनाने में बहुत सी Coding करनी पड़ती है। बहुत सारी HTML files create करनी पड़ती है , Database Manage करना पड़ता है।
लेकिन अगर आप CMS का Use करते है तो आपको इतना सब कुछ नहीं करना पड़ेगा। CMS में आपको किसी भी तरह की कोई Coding नहीं करनी पड़ती है क्योँकि यहां पर एक ऐसा System बनाया गया है। यहां पर आपको एक Simple Interface में अपना Content लिख कर सिर्फ Post करना होता है।
- Flutter Kya Hai? | What is Flutter in Hindi | पूरी जानकारी 2021
- React JS Kya Hai? | React JS Tutorial In Hindi | React JS In Hindi
- Node JS Kya Hai? | Node JS Tutorial In Hindi | Node JS In Hindi
- React Bootstrap Kya Hai? | React Bootstrap Tutorial In Hindi
सीएमएस कैसे काम करता है? (How CMS works in Hindi?)
CMS Microsoft Word की तरह एक Simple सा GUI (Graphical User Interface) अपने User को Provide करता है। जिसकी Help से हम बहुत Easily अपनी Websites या Blogs पर Content Upload कर सकते है।
CMS को Experienced Programmers ने Build किया है इसमें हर एक काम के लिए Multiple Functions के लिए Collection बनाये गए है जो की User के Instruction देने के बाद काम करते है।
मान लीजिये आपको कोई Image लगानी है अपने Blog पर या Website पर अगर आप ये CMS की Help से करेंगे तो Server पर जाके Easily Database में एक Folder बना कर FTP के Through Upload कर सकते है पर बिना CMS के इतना Easy नहीं होता है।
इस काम को सीएमएस के Through कुछ ही देर में कर सकते है सिर्फ एक Click के Through , अब जान लेते है की ये काम कैसे करता है , जब भी हम किसी Image को Select करके Upload करते है तो backend में इससे Realted function execute हो जाते है और हमारी Image automatically databse में save हो जाती है।
कंटेंट मैनेजमेंट सिस्टम के Mainly दो Parts होते हैं :
Content Management Application (CMA)
CMA का काम Content को Create करना और Manage करना होता है। ये User के Through Input दिए गए Data और Content को Database में Store रखता है।
Content Delivery Application (CDA)
इसका काम database के अंदर से data निकाल कर Websites के Users को Show करवाना होता है।
- Javascript Ko HTML Mai Kaise Insert Karte Hai? HTML In Javascript
- HTML or CSS Se Simple Slider Kaise Banaye?, HTML & CSS Slider
- HTML Se Blinking Text Effect Kaise Banaye ? HTML Blink Tag
- React Native Kya Hai? | What is React Native In Hindi | React Native Tutorial In Hindi
CMS से किस किस तरह की वेबसाइट बनाये जाते हैं?
CMS के Through आप लगभग हर तरह की Website Create कर सकते है। नीचे कुछ Websites के Type हमने बताये है जिन्हे आप CMS की Help से बना सकते है।
- ब्लॉग
- सोशल मीडिया वेबसाइट: जैसे फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब आदि
- न्यूज़ वेबसाइट
- ई-कॉमर्स
- बिज़नस वेबसाइट
- वेब पोर्टल
- पोर्टफोलियो वेबसाइट
- बिज़नस डायरेक्टरी
- ऑनलाइन फोरम
- रिव्यु वेबसाइट
- क्लासिफाइड साईट
- स्टैटिक वेबसाइट
- कूपन साईट
- ऑक्शन वेबसाइट
- ऑनलाइन एग्जामिनेशन सिस्टम
- स्कूल / कॉलेज मैनेजमेंट वेबसाइट
CMS Software के Example – (Example of CMS in Hindi?)
WordPress (वर्डप्रेस)
वर्डप्रेस दुनिया में सबसे ज्यादा Use होने वाला सीएमएस में से एक है। इसको Use करना बहुत ही आसान है। इस प्लेटफार्म को Use करके अब तक करोड़ों websites बन चुकी है। यह PHP में बनाया गया है और इन्टरनेट पर जितने भी Blog उपलब्ध है वो अधिकतर इसी प्लेटफार्म के Through बनाये गये हैं। यह bloggers की पहली पसंद मानी जाती है।
Joomla (जूमला)
ये एक Open Source Platform है।अगर इसको WordPress से Compare किया जाये तो ये WordPress से थोड़ा Advance है , लेकिन इसको भी Use करना बहुत ही आसान है और इनस्टॉल करना भी बहुत Easy है।
WordPress की तरह इसमें भी आपको कई तरह के Plugins और Extensions Use करने को मिल जायेंगे। और अगर आप Site का Look Change करना चाहते है तो यहाँ पर आपको कई सारी Themes भी मिल जाएँगी।
Drupal (ड्रुपल)
ये भी ओपन सोर्स CMS है। ये आपको User Management System, Permission Settings और Security Features Provide करता है और इस वजह से ही यह बिज़नस वेबसाइट, सरकारी संस्थाओ की साईट, पोर्टल्स को बनाने के लिए सबसे पहले Use किया जाता है।
इसको Use करना इतना Easy नहीं है लेकिन अगर आपको वेब डेवलपमेंट की Knowledge है तो आपको इसको Easily Use कर सकते है।
सीएमएस से वेबसाइट कैसे बनाये ? (How to Create Website Using CMS in Hindi)
CMS से Website बनाते टाइम कुछ Common Steps है जो की follow किये जाते है।
- सबसे पहले डोमेन नेम और होस्टिंग खरीदें।
- होस्टिंग सर्वर में अपने पसंद के content management system को install करना होता है।
- CMS को आवश्यकतानुसार configure कर सकते है।
- उसके बाद वेबसाइट के लिए theme, extensions और जरुरी plugins को install करना होता है।
- अब आप अपना कंटेंट लिखना और अपलोड करना शुरू कर सकते है।
Conclusion
इस Article में हमने आपको CMS के बारे में बताया है इसको Use करके कौन कौन सी Website बनती है और कौन कौन से CMS Software होते है। उम्मीद है यह लेख आपके लिए Helpful रहा होगा । अगर आपको मन में CMS को लेकर किसी भी तरह के कोई भी Question है तो आप हमें नीचे Comment कर पूछ सकते है।