बाल दिवस की शुभकामनाएं
हर साल 14 नवंबर के दिन बाल दिवस को चाचा नेहरू के जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है |
14 नवंबर , 1889 को प्रयागराज , उत्तरप्रदेश में देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरु का जन्म हुआ था । गुलाब और बच्चों से नेहरू जी का कुछ अलग ही प्रेम था। बच्चे पंडित नेहरु जी को चाचा कहके बुलाते थे।

एक बचपन का जमाना था
होता जब खुशियों का खजाना था
चाहत होती चांद को पाने की थी
पर दिल तो तितली का दीवाना था
बाल दिवस की शुभकामनाएं
