Blogger में Domain कैसे Add करें? Godaddy डोमेन को ब्लॉगर से कैसे जोड़ें?

0
189
Blogger mai Domain kaise Add kare
Blogger mai Domain kaise Add kare

Blogger में Domain कैसे Add करें ? Godaddy डोमेन को ब्लॉगर से कैसे जोड़ें ? क्या आप भी Blogger ब्लॉग में अपना पसंद का Domain Name Use करना चाहते है ?

क्या आप Blogger में Custom Domain को Add करना चाहते हो ? आज इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले है की कैसे आप Blogger में Custom Domain को Add कर सकते है ? तो चलिए जानते है की कैसे Blogger में Domain कैसे Add करें ?

ब्लॉगर में custom domain क्यों जोड़ें?

Blogger या Blogspot गूगल का एक blogging platform में से एक है , जहाँ पर आप फ्री में अपना ब्लॉग बना सकते है। लेकिन इसकी कुछ कमिया और limitations भी है। सबसे बड़ी कमी ये है की यहाँ आपको Top level domain नहीं मिल पाता। इसमें आपको sub domain ही Use करना पड़ता है।

मान लीजिये आपने एक ब्लॉग बनाया है जिसका एड्रेस है yoursite.com तो हो सकता है आपको ऐसा एड्रेस या डोमेन ब्लॉगर पर न मिले , हाँ पर आप इसकी जगह yoursite.blogspot.com के नाम से ब्लॉग बना सकते हो , और इसको ही sub domain बोला जाता है।

Sub domain वाले blog देखने में बिलकुल भी professional नही होते है , इनके address को देखकर ही आप बता सकते है की यह फ्री वाला वेबसाइट है, जिससे की impression ख़राब होने के Chances रहते है। लेकिन ये Problem उतनी भी बड़ी नहीं है इससे निपटा जा सकता है , आप Custom Domain Use को करके अपने फ्री वेबसाइट या ब्लॉग को एक अच्छा सा address दे सकते हैं।

Blogspot या Blogger में Custom Domain Use करने के क्या फायदे है ?

  • Custom Domain को Add करने से आपकी site की विश्वसनीयता को बढ़ावा मिलता है। ये आपकी Website के लिए एक ब्रांड नेम की तरह होता है।
  • Google सर्च इंजन .blogspot.com और .wordpress.com जैसे sub domain के Comparison में top level domain या custom domain को ज्यादा preference देता है जिसकी वजह से Search Engine पर रैंक करना आसान होता है।
  • Search engine optimization (SEO) करने में बहुत Help करता है। गूगल Adsense से approval लेना भी बहुत आसान हो जाता है।
  • आप अपने Domain को Use करके Professional Email Id बना सकते है।

Blogger में Domain कैसे Add करते है ?

Step 1 : – अगर आपने अभी तक Domain नहीं ख़रीदा है तो सबसे पहले आप किसी भी Domain Registrar से Domain खरीद ले। आप GoDaddy से भी Domain Purchase कर सकते है।

Step 2 : इसके बाद आप blogger.com पर जाके login कर लीजिये , और जिस Blog पर आप अपना Domain Add करना चाहते है उसे Select कर लीजिये और उकसे बाद Setting में जाने के बाद Basic में जाएं।

Step 3 : Blog Address के पास आपको + Set up a third-party URL for your blog लिखा दिखाई देगा उस पर Click करें।

blogger domain

Step 4 : अब आपको Domain की Entry करनी है जो Domain आपने ख़रीदा है, और Domain के आगे www लगाना ना भूले। जैसे की www.domainname.com उसके बाद Save कर लीजिये।

blogger domain

Step 5 : Button पर क्लिक करने के बाद आपको error message दिखाई देगा, “We have not been able to verify your authority to this domain.” लेकिन घबराने की कोई बात नही है। यहाँ पर आपको दो CNAME records मिलते है कहने का मतलब है ऐसे कुछ codes मिलते है जिन्हे आपको अपनी डोमेन में add करना होता है। आपको “DNS settings file” की link पर click करना है इससे एक file download हो जाएगी।

Step 6 : अब आप इस Page को ऐसे ही Open रहने दे और दूसरे Tab में Godaddy को Login कर ले , या फिर जिस भी Company से आपने Domain लिया है।

Step 7 : Godaddy में My Products के अंदर जाने के बाद आपको आपका Domain मिल जायेगा। फिर आपको DNS Setting में जाना है।

dns setting

Step 8 : Next Page में आपको सबसे नीचे जाना है Advanced Features में जाना है वहाँ आपको “Import Zone File” पर Click करना है और Blogger से जो File Download की थी उस File को यहां पर Upload करना है।

Advanced Features

Step 9 : अगर आपकी File Upload हो जाती है तो आप Step 10 को Follow कर सकते है और अगर File Upload नहीं हो पा रही है तो आपको ये काम Manually करना होगा।

blog domain
  • Record Section में Add Button पर जाए।
  • अब आपको step 4 में जो blogger से codes मिला है यानि की CNAME records उनको copy करके यहाँ paste कर लीजिये। यहाँ पर दो records add करने होते है । पहला रिकॉर्ड कुछ इस तरह होता है : Type = CNAME, Host = www, Points to = ghs.google.com, TTL = 1 Hour इन सबको आपको निचे Image में जैसे दिखाए गया है उसके According enter करे और Save कर दें।
blogger domain
  • इसी तरह आपको दूसरा Record भी Copy करके Enter करना है।

Step 10 :- अब वापस फिर आप उस Blogger वाले Page पर जाना है , उसे Save करना है , उसके बाद फिर Edit पर Click करे और Redirect वाले Checkbox पर टिक कर दे , और Save कर ले।

blogger

आप अपनी Website को www और बिना www के भी Access कर सकते है , ये सारे Steps को सही से Follow करने के बाद आपका Blog आपके Domain से Redirect हो जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here