
Bigg Boss 14 : Show में Second Weekend का वार आ चुका है | इस Weekend कोई भी Contestant घर से बाहर नहीं हुआ है | Weekend के वार में रुबीना दिलैक की सलमान खान ने class लगाई है | दरअसल रुबीना सलमान खान से ऊँची आवाज में बात करने लगी थी , जिस पर सलमान खान को भी गुस्सा आ गया पर रुबीना को शांत होना पड़ा और फिर सलमान भी शांत हो गए | सलमान का रुबीना के पति अभिनव शुक्ला को उनका सामान कहकर बोलना बहुत अजीब और बुरा लगा | रुबीना ने Bigg Boss से Complaint तक कर डाली |

Video सामने आने क बाद फैन्स का गुस्सा भी काफी देखने को मिल रहा है और लोग सलमान को भी काफी Troll कर रहे है | रुबीना बहुत Strong Contestant नज़र आ रही है | सलमान काफी बार रुबीना के पति अभिनव शुक्ला की Insult कर चुके है |और समझाया भी है की Game पर ध्यान दो | और रुबीना की तारीफ भी की है|