Bharti Singh Biography in Hindi | भारती सिंह जीवन परिचय

0
521
Bharti singh
Bharti singh

Bharti Singh Biography

Stand-up Comedian भारती सिंह ( Bharti singh) 3 दिसंबर को boyfriend हर्ष लिम्बाचिया से शादी कर चुकी हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं, आज सबको हंसाने वाली भारती का एक वह समय भी था, जब वे ज्यादा वजन की वजह से रात-रातभर रोया करती थीं।

The Great Indian Laughter challenge season 4 से Bharti singh ने लल्ली नाम के करैक्टर से अपनी पहचान बनाई| इस के इलावा भारती सिंह ने और भी बहुत से कॉमेडी शोज में काम किया और अपना जलवा दिखया। कॉमेडी के इलावा उन्होंने Jhalak Dikhla Jaa में अपने डांस से लोगों का दिल जीता |

टीवी शो के अलावा, वह पंजाबी फिल्मों जैसे एक नूर और यमला जाट यमला में काम कर चुकीं है । उन्होंने अपनी फिल्म “खिलाडी 786” के साथ बॉलीवुड की शुरुआत की| इसके इलावा इन्होने Jatt & Juliet 2Rangan Style, Mundyan to bach ke rahi और Sanam Re जैसी फिल्मों में भी काम किया|

पढ़ाई 

भारती ने अपनी पहले की पढ़ाई अमृतसर से ही पूरी की है। भारती के पास history में मानक डिग्री भी है। वह एक अच्छी कॉमेडियन रह चुकी हैं। उन्हें उनकी शूटिंग में गोल्ड मेडल भी मिल चुका हैं।

Bharti singh
जीवन परिचय
वास्तविक नामBharti singh
उपनामलल्ली
व्यवसायअभिनेत्री, हास्य कलाकार
शारीरिक संरचना
लम्बाई (लगभग)से० मी०- 152
मी०- 1.52
फीट इन्च- 5 ”
वजन/भार (लगभग)85 कि० ग्रा०
शारीरिक संरचना (लगभग) 39-40-40
बालों का रंगकाला
आँखों का रंगकाला
Bharti singh
व्यक्तिगत जीवन
जन्मतिथि 3 जुलाई 1986
आयु (2017 के अनुसार)31 वर्ष
जन्मस्थानअमृतसर, पंजाब, भारत
राशिमेष
राष्ट्रीयताभारतीय
गृहनगरअमृतसर, पंजाब, भारत
स्कूल/विद्यालयसरकारी स्कूल, अमृतसर
महाविद्यालय/विश्वविद्यालयपंजाब तकनीकी विश्वविद्यालय, पंजाब
शैक्षिक योग्यताकला में स्नातक, इतिहास में परास्नातक
धर्महिन्दू
शौक/अभिरुचिभोजन करना, तीरंदाजी और पिस्तौल शूटिंग करना
पसंदीदा चीजें
पसंदीदा भोजन आलू और गोभी के परांठे
पसंदीदा अभिनेताअक्षय कुमार, रणवीर सिंह
पसंदीदा अभिनेत्री सुरवीन चावला
पसंदीदा फिल्मबॉलीवुड : हेरा – फेरी (2000)
पसंदीदा संगीतकारमास्टर सलीम
पसंदीदा रेस्तरांHymus
प्रेम संबन्ध एवं अन्य जानकारियां
वैवाहिक स्थितिविवाहित
बॉयफ्रैंड्स एवं अन्य मामलेहर्ष लिम्बचिया (लेखक)
पतिहर्ष लिम्बचिया (लेखक)
विवाह तिथि3 दिसंबर 2017s
वेतन6 – 7 लाख (भारतीय रुपए) प्रति शो

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here