Stand-up Comedian भारती सिंह ( Bharti singh) 3 दिसंबर को boyfriend हर्ष लिम्बाचिया से शादी कर चुकी हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं, आज सबको हंसाने वाली भारती का एक वह समय भी था, जब वे ज्यादा वजन की वजह से रात-रातभर रोया करती थीं।
The Great Indian Laughter challenge season 4 से Bharti singh ने लल्ली नाम के करैक्टर से अपनी पहचान बनाई| इस के इलावा भारती सिंह ने और भी बहुत से कॉमेडी शोज में काम किया और अपना जलवा दिखया। कॉमेडी के इलावा उन्होंने Jhalak Dikhla Jaa में अपने डांस से लोगों का दिल जीता |
टीवी शो के अलावा, वह पंजाबी फिल्मों जैसे एक नूर और यमला जाट यमला में काम कर चुकीं है । उन्होंने अपनी फिल्म “खिलाडी 786” के साथ बॉलीवुड की शुरुआत की| इसके इलावा इन्होने Jatt & Juliet 2, Rangan Style, Mundyan to bach ke rahi और Sanam Re जैसी फिल्मों में भी काम किया|
पढ़ाई
भारती ने अपनी पहले की पढ़ाई अमृतसर से ही पूरी की है। भारती के पास history में मानक डिग्री भी है। वह एक अच्छी कॉमेडियन रह चुकी हैं। उन्हें उनकी शूटिंग में गोल्ड मेडल भी मिल चुका हैं।